हरियाणा स्टेट गेम्स का शेड्यूल जारी, रोलर हाकी और वाटर पोलो के मैच से लड़कियों की टीमों को नहीं किया शामिल
हरियाणा स्टेट गेम्स का शेड्यूल से रोलर हाकी और वाटर पोलो के मैंच से लड़कियों की टीम को शामिल नहीं किया गया। अंडर 19 लड़कों के आयु वर्ग में ही रोलर हाकी और वाटर पोलों की टीमें उतरेंगी मैदान में।

अंबाला, जागरण संवाददाता। एक ओर जहां शिक्षा विभाग की स्टेट गेम्स को लेकर शेड्यूल जारी किया जा चुका है, वहीं दो खेल ऐसे हैं, जिनमें महज लड़कों की टीमें ही मैदान में उतरेंगे। इन में सिर्फ अंडर 19 आयु में लड़कों की ही टीम रहेगी, जबकि लड़कियों की टीमें हो सकता है मैदान में न उतरें।
वाटर पोलो और रोलर हाकी में सिर्फ अंडर 19 लड़कों की टीमों के बीच ही कंपीटिशन होगा। अब अन्य आयु वर्गों सहित लड़कियों में इन टीमों का गठन क्यों नहीं हुआ, इस बारे में आयोजिन कमेटी भी कुछ कह नहीं पा रही है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा अंडर 14, 17 और 19 लड़के और लड़कियों के वर्ग में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ओलिंपिक और नान ओलिंपिक 31 खेलों में होगा। उक्त तीनों वर्गों के तहत 29 खेलों में तो टीमों का शेड्यूल जारी किया गया है, लेकिन वाटर पोलो और रोलर हाकी में सिर्फ अंडर 19 लड़कों का ही शेड्यूल है।
बताया जाता है कि अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्गों में न तो लड़कों की टीम है और न ही लड़कियों की कोई टीम बन पाई है। इसका तर्क है कि वाटर पोलो जैसी गेम के लिए प्रदेश में संसाधन कम हैं। यही कारण है कि इन आयु वर्गों में उक्त दो आयु वर्गों में कोई टीम नहीं है। हालांकि आयोजन कमेटी शेड्यूल में इन दोनों खेलों में महज अंडर 19 लड़कों के मैच की बात तो कर रही है, लेकिन इससे आगे कुछ बता पाने की स्थिति में नही है। इन स्टेट गेम्स का आयोजन 20 जिलों में किया जाएगा जो 19 सितंबर से लेकर 5 नवंबर तक जारी रहेगा।
दूसरी ओर स्टेट गेम्स समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग अंडर 11 प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। यह आयोजन 7 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत ब्लाक, जिला, स्टेट गेम्स तक का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके बाद इस चारों आयु वर्ग में नेशनल गेम्स के लिए कैलेंडर का इंतजार रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।