Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा SGPC में वीआईपी कल्चर खत्म, बच्चों को पढ़ाई जाएगी गुरुमुखी; जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा का एलान

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:20 PM (IST)

    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वीआईपी कल्चर को समाप्त करेगी। गुरुद्वारे के धन से जनकल्याण होगा गुरमुखी शिक्षा के लिए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। शाहाबाद में गुरुद्वारा और सराय बनेगा जहाँ बच्चों के लिए लंगर चलेगा। जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने मेडिकल कैंप लगाने की बात कही। पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह और तेजेंद्र पाल सिंह ने भी संबोधित किया।

    Hero Image
    हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने खत्म किया वीआइपी कल्चर : झींडा

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने वीआइपी कल्चर को खत्म करने का काम किया है। गुरुद्वारे से मिलने वाले पैसे को भलाई के कार्यों पर खर्च किया जाएगा। गुरुद्वारों में प्राइमरी स्कूल बनाकर बच्चों को गुरमुखी की शिक्षा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरीपीरी कॉलेज शाहाबाद में भव्य गुरुद्वारे का निर्माण होगा और यहां सराय बनाया जाएगा, जहां पर संगत के बच्चों को ठहराने से लेकर खाने पीने के लिए अनवरत लंगर चलाया जाएगा।

    यह बातें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने बुधवार शाम गुरुद्वारा श्री राम दास सिंह सभा व संगत ने सम्मान में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि कमेटी मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों की मदद के सदैव तत्पर रहेगी।

    समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए उसे शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले प्राइमरी स्कूल बनाया जाएगा। यह प्राइमरी स्कूल गुरुद्वारों में बनाए जाएंगे। कमेटी के सदस्य पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह और नारनौल के सदस्य तेजेंद्र पाल सिंह ने संगत को संबोधित किया।

    इस दौरान गुरुद्वारा श्री राम दास सिंह सभा कमेटी के हरचरण सिंह धम्मू, जोगिंदर चावला, चनप्रीत सिंह, लाडी, सरबजीत सिंह, कवलजीत सिंह, शेर सिंह, अमन सिंह, अरबिंद सिंह, दिलावरी सहित अन्य उपस्थित रहे।