Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Panchayat Election 2022: अंबाला और करनाल में मतदान के दौरान खूनी संघर्ष

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 06:10 PM (IST)

    हरियाणा में सरपंच और पंच के लिए मतदान शुरू हो गया है। जीटी बेल्‍ट में अंबाला करनाल और कुरुक्षेत्र में मतदान हो रहा है। हजारों प्रत्‍याशियों के भाग्‍य ...और पढ़ें

    Hero Image
    मतदान के लिए पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे मतदाता। जागरण

    पानीपत, जेएनएन। हरियाणा के तीन जिलों में मतदान शुरू हो चुका हे। करनाल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में हजारों प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला होना है। सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। शाम 6 बजे तक चलने वाले मतदान के कुछ ही घंटों बाद परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। चुनाव के चलते सरपंच और पंच पद के प्रत्याशियों की रात बड़ी मुश्किल से गुजरी। जीत-हार की गणना के बीच कई प्रत्याशियों को तो रातभर नींद भी नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • गांव अद्दोमाजरा में युवक सुच्चा सिंह ने पिता धर्म सिंह के साथ मिलकर अपने ताऊ हरमेश के सीने में चाकू घोंपा। घायल पर दो बार वार किया गया, जबकि बचाने आए आए घायल के बेटे अंकित पर भी चाकू से हमला किया। घायल ताऊ को गंभीर हालत में सेक्टर 32 चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है।
    • गांव जनसुआ में महिला सरपंच पद की प्रत्याशी के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंच पद पर चुनाव में उतरे प्रत्याशी के सिर में राड मार दी। इसके अलावा अन्य लोगों से भी मारपीट की गई। आठ लोगों पर केस द र्ज किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़मस्तपुर से घायल को नागरिक अस्पताल अंबाला शहर रेफर किया गया है।
    • मुलाना हलका के गांव बुढियो में उस समय विवाद हो गया, जब 70 वोटों पर ग्रामीणों ने आपत्ति उठा दी। इनका कहना है कि यह सभी बाहरी वोटें हैं। ग्रामीणों ने इसी कारण से धरना दे दिया, जबकि चालीस मिनट तक मतदान रुका रहा। डीएसपी, एसडीसम बराड़ा व एसएचओ मुलाना मौके पर पहुंचे। काफी देर तक ग्रामीणों से हुई बातचीत के बाद धरना खत्म हुआ अौर मतदान शुरू किया गया। इन 70 वोटों का क्या किया जाना है, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
    • - गांव जलबेड़ा में 11 वोटों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पोलिंग स्टाफ पुरानी लिस्ट लेकर बैठा था, जिसमें इन ग्यारह लोगों के वोट नहीं थी। इन वोटरों का कहना था कि उन्होंने जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में भी मतदान किया था। बाद में मामला सुलझा तो इन को वोट डालने दी गई।
    • अंबाला में शाम साढ़े 5 बजकर 53 मिनट तक 78.3 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है
    • दो बजे तक लाडवा ब्लाक मे चुनाव शांति पूर्वक जारी रहा। मतदान को लेकर दिखा भारी जोश
    • कुरुक्षेत्र के गांव त्योडा में मतदान करने पहुंचे शुगरफेड चेयरमैन हरियाणा एवं विधायक राम काला व उनके बेटे कंवर पाल।
    • गांव कलाल माजरा में पहली बार बनी नई पंचायत के लिए मतदान हो रहे।
    • जिले के घरौंडा स्थित डेरा संजय नगर में ग्रामीणों की पुलिस के साथ झड़प। महिला प्रत्याशी के पति व अन्य को अंदर ले जाने के लिए को लेकर हुआ विवाद। ग्रामीणों ने की एक पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई। वर्दी फाड़ने का आरोप। पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग। आधे घंटे रुकी रही मतदान प्रक्रिया। डीएसपी मनोज कुमार व भारी पुलिस बल मौके पर।

    अंबाला में खूनी संघर्ष

    गांव जनसुआ में वोटिंग के दौरान खूनी संघर्ष हुआ है। गांव में पूर्व सरपंच रहे पप्पू ने गांव में ही सरपंच पद के प्रत्याशी के सिर में राड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल को जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। बता दें कि गांव जनसुआ अंबाला ब्लाक वन में आता है।

    करनाल में भी विवाद

    जिले के निसिंग क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में सरपंच के चुनाव में नौकर की वोट डलवाने को लेकर दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले। जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पुलिस और गांव के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। एक पक्ष के घायलों को करनाल और दूसरे पक्ष के घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा गया।

    करनाल जिले में अब तक मतदान: 21.8 प्रतिशत 

    • खंड------प्रतिशत
    • असंध-23 प्रतिशत
    • घरौंडा-22.5 प्रतिशत
    • इंद्री-18.2 प्रतिशत
    • करनाल-24.9 प्रतिशत
    • कुंजपुरा-24.7 प्रतिशत
    • मूनक: 21.9 प्रतिशत
    • नीलोखेड़ी: 22.7 प्रतिशत
    • निसिंग-18.7 प्रतिशत

    अंबाला में 3126 प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला

    चौधरियों की चुनावी जंग में आज 3126 प्रत्याशियों के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। कुल 4 लाख 64 हजार 367 मतदाता इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। 12 नवंबर यानी आज होने वाले 400 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 1282 प्रत्याशी और 3159 पंचों में से 118 सीटों पर 1844 प्रत्याशियों में चुनावी जंग जारी है।

    118 पंच के लिए 1844 प्रत्‍याशी

    सरपंचों के 400 पदों के लिए कुल 2169 आवेदन आए थे। इनमें से 15 रिजेक्ट हो गए जबकि 794 ने आवेदन वापस ले लिए और 24 सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। जबकि 1302 सरपंच पद और पंच की 3159 सीटों पर 4649 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से 2169 सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। 512 पंच पद के प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए थे जबकि 124 के आवेदन रिजेक्ट हो गए थे। इस तरह अब 118 पंच पद ही बचे हैं जिनपर आज 1844 प्रत्याशियों की टक्कर होगी।

    करनाल में भी मतदान शुरू

    करनाल में 395 ग्राम पंचायतों में शनिवार को हो रहे पंच व सरपंच चुनाव में 758359 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुरू हो गया है। जिले में कुल 395 ग्राम पंचायतें व 432 गांव हैं। इनमें नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही 16 सरपंच सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं। लगभग 758359 मतदाता अपने-अपने गांव के चौधरी का चुनाव करेंगे। इनमें 356580 महिला मतदाता और शेष पुरुष हैं। 395 ग्राम पंचायतों में 3901 पंच पदों पर चुनाव हो रहा है। जबकि 1975 पंच सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। चुनाव के मद्देनजर तमाम संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त का दावा किया गया है।

    कुरुक्षेत्र में 402 में से 371 गांवों की चौधर के लिए मतदान शुरू

    कुरुक्षेत्र में 402 गांवों में से 371 गांवों की चौधर का फैसला होगा। इनके लिए सुबह सात बजते ही मतदान शुरू हुआ और यह छह बजे तक जारी रहेगा। 31 गांवों में पहले ही सर्वसम्मति बनने पर जिले की 371 पंचायतों में 1356 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें से 660 महिला और 696 पुरुष प्रत्याशी हैं। इन 371 गांवों में मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार शाम को ही पहुंच गई हैं। जिला भर में 652 बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू किया जाएगा। जिला में 93 अतिसंवेदनशील और 74 संवेदनशील बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।