पानीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार का रीडर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पानीपत के इसराना में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार नरेंद्र दलाल के रीडर इंद्रजीत को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। रीडर ने नवीन नामक व्यक्ति से तहसील कोर्ट में चल रहे उनके पारिवारिक जमीन के मामले में फैसला उनके हक में करवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

संवाद सहयोगी, पानीपत। इसराना में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने मंगलवार को तहसील कार्यालय से तहसीलदार नरेंद्र दलाल के रीडर इंद्रजीत को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
रीडर ने मांडी निवासी नवीन से उनके परिवार का तहसील कोर्ट में चल रहे केस को उनके हक में फैसला दिलवाने की एवज में रुपये मांगे थे। शिकायत में नवीन ने बताया कि उसके पिता और सात भाई थे। सभी भाइयों में जमीन का बराबर का हिस्सा हो चुका था लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुआ था।
चाचा ने जमीन का तक्सीम करवाने के लिए इसराना तहसीलदार कोर्ट में केस दायर किया हुआ था। उक्त जमीन को फैसला उसके हक में दिलवाने की एवज में रीडर ने 50 हजार मांगे फिर 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी टीम ने शिकायतकर्ता को पाउडर लगे नोट दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।