Haryana News: रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटों में 100 गज के प्लॉट को लेकर विवाद, छोटे ने की बड़े भाई की हत्या
पानीपत के नांगलखेड़ी गांव में सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटों के बीच 100 गज के प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार शाम को छोटे भाई ने बड़े भाई की खुदपाला से वार कर हत्या कर दी। मृतक के सात साल के बेटे के सामने यह वारदात हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी भाई फरार है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। Haryana News: नांगलखेड़ी गांव में सीआइएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटों में 100 गज के प्लॉट पर चला रहे विवाद में वीरवार शाम को छोटे ने बड़े भाई की खुदपाला से वार कर हत्या कर दी। सबसे बड़े भाई व भाभी ने मंझले भाई को बचाने की कोशिश भी की थी लेकिन नाकामयाब रहे। वारदात मृतक के सात साल के बेटे के सानमने हुई।
आरोपित भाई वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना पर डीएसपी सुरेश सैनी भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल ने मौके से नमूने जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। नांगलखेड़ी गांव निवासी जय किशन 2008 में सीआइएसएफ से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए थे।
उन्होंने नांगलखेड़ी में ही 100 गज का प्लाट खरीदा था। यहां उनका 75 गज में एक मकान है। जयकिशन की 2015 में मौत हो गई थी।
उनके तीन बेटों अशोक कुमार, मुकेश (32) व राकेश में 100 गज के प्लाट व मकान पर विवाद चल रहा था। अशोक की पत्नी सुमन ने बताया कि मकान के एक कमरे में उसका मंझला देवी मुकेश, दूसरे में छोटा देवर राकेश रहता था।
एक कमरे में वह रहते हैं। एक कमरा मेहमानों के लिए रखा गया था। सबसे छोटा देवर राकेश कुमार आए दिन उसके पति अशोक व देवर मुकेश के साथ झगड़ा करता था। शाम पांच बजे राकेश घर पर था। मुकेश भी कंपनी से घर आया था। अचानक राकेश ने मुकेश को गाली देनी शुरू कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ा तो वारदात को अंजाम दे आरोिपत फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।