Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, करनाल शहर को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बनाएं माडल, कीर्तिमान करें स्थापित

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 05:30 PM (IST)

    हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय करनाल पहुंंच गए हैं। करनाल के कल्‍पना चावला मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 2 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। वहां पहुंचकर राज्‍यपाल ने मरीजों से बातचीत की।

    Hero Image
    मरीजों से बातचीत करते हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

    करनाल, जागरण संवाददाता। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज की फैकल्टी का आह्वान किया कि करनाल को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में माडल बनाएं और अपने व्यवहार तथा अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराकर प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देना सरकार की जिम्मेदारी है। जो भी सुझाव मिले हैं, उन्हें सरकार से पूरा करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल बुधवार को करनाल में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के निरीक्षण के उपरांत कालेज फैकल्टी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कालेज डीन से विभागवार सुविधाओं की जानकारी ली। निदेशक डा. जगदीश चंद्र दुरेजा ने बताया कि मेडिकल कालेज में आधुनिक उपकरण तो हैं मगर सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी है। जैसे ही सरकार की ओर से सुविधा उपलब्ध होगी, करनाल के लोगों को उपचार के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

    राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। जहां जो आवश्यकता है उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा। केन्द्र सरकार पर निर्भर न रहें, बल्कि अपने स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नई योजनाएं बनाएं। बजट का प्रावधान राज्य सरकार करेगी ताकि गरीब व्यक्ति को भी प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं के साथ समाधान भी बताएं ताकि सरकार से निराकरण करवाया जा सके।

    उन्होंने कहा कि फैकल्टी और विद्यार्थियों के बीच अच्छा तालमेल होना चाहिए। मेडिकल के विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामाजिक कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए ताकि वे मेडिकल सेवाओं के दौरान तनावपूर्ण माहौल से दूर रह सकें और मरीजों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, डीसी निशांत कुमार यादव, एसपी गंगाराम पुनिया, एसडीएम गौरव कुमार, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश चंद्र दुरेजा, मेडिकल अधीक्षक डा. हिमांशु मदान, सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा मौजूद रहे।