Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के माडल संस्कृति स्‍कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानिए किस क्‍लास की कितनी फीस, कैसे मिलेगा प्रवेश

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:58 AM (IST)

    राजकीय माडल संस्कृति सीसे व प्राइमरी स्कूलों में दाखिले को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया गया है। पांच अप्रैल को दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। कम वार्षिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजकीय माडल संस्कृति स्‍कूलों में दाखिले शुरू।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रदेश के राजकीय माडल संस्कृति सीसे व माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। उक्त स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। दाखिला प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होगी। जो एक मई तक चलेगी। सीटें खाली रहने की अवस्था में दूसरा दौर दो मई से आरंभ होगा। जिले में छह उक्त माडल सीसे (सीबीएसई से संबंधित) व 56 प्राथमिक स्कूल हैं। उक्त स्कूलों में दाखिले व मासिक फीस भी देनी होगी। शेड्यूल जारी करने के साथ स्कूल शिक्षा निदेशालय ने डीईओ, डीईईओ, डीपीसी, बीईओ व उक्त स्कूल मुखियाओं को पत्र लिख जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    गौरतलब है कि पिछले सत्र से ही सरकार ने प्रदेश में खंड व विधानसभा स्तर पर राजकीय माडल संस्कृति सीसे स्कूलों की स्थापना की थी। सीबीएसई बोर्ड के इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से ही शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही बड़े गांवों, कस्बों व शहर में अंग्रेजी माध्यम के राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल बनाए गए हैं। उक्त स्कूलों की स्थापना का उद्देश्य उत्कृष्ट ढांचागत सुविधा प्रदान करते हुए उत्कृष्टता का केंद्र बनाना है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल का कहना है कि माडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले को लेकर निदेशालय की तरफ से शैड्यूल जारी कर दिया गया है। उसी मुताबिक दाखिले लिए जाएंगे।

    ये रहेगा दाखिला शेड्यूल--

    --पांच अप्रैल 2022 से दाखिला प्रक्रिया आरंभ।

    --विद्यालय मुखिया द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि पांच से 25 अप्रैल 2022 तक होगी।

    --अभिभावकों द्वारा आवेदन जमा कराने की तिथि पांच से 25 अप्रैल 2022 तक होगी।

    --ड्रा की तिथि 26 अप्रैल 2022 होगी।

    --प्रतीक्षा सूची का दाखिला एक मई 2022 को होगा।

    --सीटें खाली रहने की अवस्था में दाखिले का दूसरा दौर दो मई से आरंभ किया जाएगा।

    आरक्षित होंगी सीटें--

    --जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख तक है। उन बच्चों को लेकर सेक्शन में 20 प्रतिशत, यानि 6 सीटें आरक्षित होंगी।

    --जिनकी वार्षिक आय 1.80 से 2.40 लाख तक है। उन बच्चों को लेकर सेक्शन में 10 प्रतिशत, यानि तीन सीटें आरक्षित होंगी।

    --एससी वर्ग के बच्चों को लेकर हर सेक्शन में तीन, बीसीए को लेकर दो व बीसीबी को लेकर एक तथा अनाथ, दिव्यांग व एचआइवी ग्रस्त बच्चों को लेकर भी दो सीटें आरक्षित रहेंगी।

    राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय--

    --पहली कक्षा में प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम छात्र संख्या 30 और केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को ही उक्त कक्षा में दाखिला मिलेगा। पहली कक्षा में हिंदी माध्यम का कोई सेक्शन नहीं होगा।

    --सभी कक्षाओं में सेक्शन की संख्या संबंधित एसएमसी द्वारा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के मधयनजर निर्धारित की जाएगी।

    राजकीय माडल संस्कृति सीसे स्कूल--

    --हर स्कूल अपनी प्रबंधन समिति की बैठक बुला स्कूल में सुविधा के मुताबिक सीटों का निर्धारण करेंगे। उपलब्ध सीटों पर ही दाखिला किया जाएगा। इसी सप्ताह एसएमसी की बैठक की जाएगी।

    --स्कूल में उपलब्ध सुविधा के मुताबिक एसएमसी की बैठक में फैसला लेकर कक्षा पहली, छठी, नौंवी व 11वीं में अंग्रेजी माध्यम से सेक्शन में ही नए दाखिले किए जाएंगे। अन्य कक्षाओं में दाखिले केवल सीट रिक्त होने पर ही होंगे।

    --यदि एसएमसी स्कूल को दोहरी पारी में संचालित करने का फैसला करती है तो ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सेक्शन बनाने की अनुमति होगी।

    ये रहेगी सेक्शन में विद्यार्थियों की अधिकतम संख्या--

    --कक्षा पहली से पांचवीं तक अधिकतम 30 छात्र प्रति सेक्शन

    --कक्षा छठी से आठवीं तक अधिकतम 35 छात्र प्रति सेक्शन

    --कक्षा नौंवी से 12वीं तक अधिकतम 40 छात्र प्रति सेक्शन

    एक बार ही लिया जाएगा पंजीकरण--

    राजकीय माडल संस्कृति स्कूलों में विद्यार्थियों से पंजीकरण केवल एक बार लिया जाएगा। गत वर्षों से दाखिल विद्यार्थियों से किसी तरह का पंजीकरण नहीं लिया जाएगा। केवल कक्षावार विद्यालय विकास निधि का मासिक अंशदान लिया जाएगा।

    ऐसे ली जाएगी फीस

    विषय -----------राशि -----------कक्षा

    एक मुश्त दाखिला राशि--------500-----------पहली से पांचवीं कक्षा

    एक मुश्त दाखिला राशि--------1000----------छठी से 12वीं कक्षा

    मासिक फीस ------------------200-----------पहली से तीसरी कक्षा

    मासिक फीस ------------------250-----------चौथी से पांचवीं कक्षा

    मासिक फीस ------------------300-----------छठी से आठवीं कक्षा

    मासिक फीस ------------------400-----------नौंवी से 10वीं कक्षा

    मासिक फीस ------------------500-----------11वीं व 12वीं कक्षा