Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों के निवाले पर नहीं डाल सकेंगे डाका, डिपो पर उपभोक्ता के नाम से तैयार पैकेट में मिलेगा राशन

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 12:55 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने राशन उपभोक्‍ताओं के लिए पहल की है। गरीब लोगों को राशन बांटने में हो रही धांधली पर अंकुश लगेगा। अब उपभोक्‍ताओं के नाम से राशन डिपो में ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब उपभोक्‍ता के नाम से तैयार होगा पैकेट।

    जगाधरी (यमुनानगर), संवाद सहयोगी। गरीब लोगों को राशन बांटने में हो रही धांधली पर अंकुश लगाने के लिए सरकार नया तरीका निकाल लिया है। आने वाले दिनों में राशन डिपो पर उपभोक्ता के नाम से राशन के पैकेट तैयार होकर आएंगे। योजना केा अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। जिसके बाद पात्र के राशन के साथ हेराफेरी नहीं होगी। पैकेट के बाहर राशन का विवरण होगा। यह जानकारी भाजपा भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने दैनिक जागरण के साथ विशेष बातचीत में दी। उनका कहना है कि डिपो से राशन लेने वाले अधिकतर श्रमिक ही होते हैं। जिले में सात सौ डिपोधारक है। उनके हक के लिए यह योजना बन रही है। निश्चित तौर पर इससे श्रमिकों को लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायोमैटिक शुरू करने से काफी हद तक लगा था अंकुश

    सर्वेश पाठक ने बताया कि जब सरकार को राशन बांटने में धांधली की जानकारी मिली थी, तो उसके बाद बायोमैटिक योजना शुरू की गई थी। सभी उपभोक्ताओं के फिंगर प्रिंट लिए गए थे। इस योजना को शुरू करने के बाद काफी हद तक राशन बांटने में पारदर्शिता आई थी, लेकिन कई बार मशीन खराब होने का हवाला देकर या फिर फिंगर प्रिंट मिस मैच की बात कहकर फिर से धांधली शुरू हो गई। एक बार फिर गरीब तबका राशन से वंचित दिखा। जब सरकार को इसं संदर्भ में शिकायतें मिली, तो ग्राम रूट लेवल पर जाकर इसकी जांच की गई। साथ ही राशन बांटने में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव भी मांगे गए।

    कार्यकर्ताओं की टीम करेगी मानिटरिंग

    पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब कामगार श्रमिकों को उनका हक देने के लिए वचनबध है। गरीबों के नाम से राशन के पैकेट योजना शुरू होने के बाद सही आदमी को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसके लिए कार्यकर्ताओं की टीम मोनिरिंग करेगी। जो हर महीने लाभपात्रों से संवाद करेंगे। सरकार ऐसे कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है। इसके बाद भी अगर कहीं से धांधली की ज्यादा शिकायतें मिली, तो कार्रवाई की जाएगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद को योजना का लाभ पहुंचाना है।