हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में दिखेगा पहाड़ों में बर्फबारी का असर, होगी बारिश, जानें 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो कभी कम हो जाता है। बीते शाम को धुंध ने दस्तक दे दी थी। ...और पढ़ें

करनाल, जागरण संवाददाता। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ का एक सिलसिला पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर को था और दूसरा 24 दिसंबर को था। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के ऊपरी इलाकों में हल्की बरसात और बर्फबारी हुई। उत्तराखंड के उत्तरी हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बरसात हुई। लेकिन अब अगला मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करना शुरू कर देगा।
पहाड़ों में तेज बर्फबारी के आसार
पहाड़ियों पर तेज बरसात और बर्फबारी होगी और 28 दिसंबर तक जारी रह सकती है। एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। 26 से 28 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बरसात के बाद तेजी से तापमान में गिरावट संभव है।
27 को बदल सकता है प्रदेश का मौसम, बूंदाबांदी की संभावना बनी
इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो कभी कम हो जाता है। बीते शाम को धुंध ने दस्तक दे दी थी। इस प्रकार की मौसम की परिस्थितियों के बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करना शुरू कर देगा। 27 व 28 दिसंबर हिस्सों, पंजाब हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर पर है। और एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर है। एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। 26 और 27 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश संभव है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।