Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक को पीटा, दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 04:55 AM (IST)

    खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक को पीटा गया। इस घटना के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेट कमेटी की जीटी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर भवन में बैठक हुई और आरोपितों की गिरफ्तारी व धारा 295 जोड़ने की मांग की। युवक के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पगड़ी का भी अपमान किया। युवक जान बचाने के लिए शराब के ठेके में घुसा।

    Hero Image
    खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक को पीटा

    जागरण संवाददाता, पानीपत। सेक्टर 13-17 में खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पगड़ी का भी अपमान किया। युवक जान बचाने के लिए शराब के ठेके में घुसा। वहां पर उस पर शराब की बोतलों व बेल्ट से वार किए गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेट कमेटी की जीटी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर भवन में बैठक हुई और आरोपितों की गिरफ्तारी व धारा 295 जोड़ने की मांग की। इंसार चौक के गुरदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे वह सेक्टर 13-17 में शराब के ठेके के पास था।

    बेल्ट से पिटाई की और शर्ट फाड़ दी

    शराब के नशे में तीन युवकों ने उसे रोका और कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलो। उसने बोल दिया। फिर बोले कि खालिस्तान मुर्दाबाद बोलो। वह चुप रहा। युवकों ने उसे अपशब्द बोले और मारपीट की। वह जान बचाने के लिए नजदीक के शराब के ठेके में घुस गया। वहां पर भी तीनों युवकों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसकी बेल्ट से पिटाई की और शर्ट फाड़ दी। उसकी पगड़ी का अपमान किया।

    यह भी पढ़ें- हथियारों के बल पर लूट करने वाले दो गिरफ्तार; पिस्टल, दातार व जिंदा कारतूस बरामद

    सिख समाज की बैठक होगी

    इस घटना को लेकर मंगलवार को भी सिख समाज की बैठक होगी। इस बारे में थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी बिलासा राम का कहना है कि इस केस में तीन नामजद और दो अन्य हैं। आरोपित हरिनगर के ओम शास्वत को 11 नवंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित अशोक नगर के शालू को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपित दीपक और अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।