Haryana Crime: तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म मामला, अदालत ने दरिंदों को दो दिन की रिमांड पर भेजा
दरिंदा राजू दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। उत्तर प्रदेश के बड़का के ग्रामीणों ने राजू और उसके साथी नरेंद्र को पकड़ लिया था। उसकी साथी ज्योति भाग गया था। बाद में ज्योति ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने 12 अक्टूबर को राजू को पानीपत जेल भेजा था। वहां पर उसने 14 अक्टूबर को उसने आत्म हत्या का प्रयास किया था।

जागरण संवाददाता, पानीपत। मतलौडा क्षेत्र में डेरे पर पुरुषों व बच्चों को बंधक बनाकर तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म कांड के सरगना राजू, नरेंद्र, जयभगवान और रेकी करने के आरोपित नवीन को क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) पुलिस ने पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया।
पुलिस ने उक्त आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार, लूट की राशि और जेवर बरामद करेगी। पुलिस वारदात स्थल की निशानदेही के अलावा आरोपितों की शिनाख्त परेड कराएगी। पुलिस आरोपित राजू, नरेंद्र और जयभगवान को पहले हत्या के केस में जेल भिजवा चुकी है।
पीड़ित महेंद्र तीन आरोपितों की कर चुका है शिनाख्त
दरिदां राजू दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है
यह भी पढ़ेंः Nithari Kand: मोनिंदर-कोली के दोष मुक्त होने पर उठे कई सवाल, कोठी के पीछे बच्चों के किसने दबाए थे शव?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।