Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड, फैक्‍ट्री में पकड़ा भारी मात्रा में ज्‍वलनशील तरल पदार्थ

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 12:56 PM (IST)

    जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की। टीम नमकीन बनाने की फैक्‍ट्री में पहुंची। यहां पर भारी मात्रा में ज्‍वलनशील तरल पदार्थ मिला। टीम की शिकायत पर फ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जींद में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड। फाइल फोटो

    जींद, जागरण संवाददाता। जींद शहर के रुपनगर में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान नमकीन बनाने की फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील तरल पदार्थ मिलने पर शहर थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फैक्ट्री रिहायशी कालोनी में चल रहे है और फैक्ट्री की छत पर टंकी लगाकर पाइप के माध्यम से नमकीन बनाने में प्रयोग होने वाली भट्ठी को चलाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वलनशील तरल पदार्थ को टंकियों के अलावा भारी मात्रा में ड्रमों में ज्वलनशील तरल पदार्थ भरा हुआ था। जांच में सामने आया कि पंजाब के कुछ लोग ज्वलनशील तरल पदार्थ देकर जाते हैं। पुलिस अब ज्वलनशील तरल पदार्थ की सप्लाई करने वाले आरोपितों का पता लगा रही है।

    खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजेंद्र सिंह पान्नू ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मिलकर रुपनगर में नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। जहां पर सामने आया कि फैक्ट्री में नमकीन बनाने के लिए भट्टियों का प्रयोग किया जा रहा था और इन भट्ठियों डीजल की तरह का ज्वलनशील तरल पदार्थ का प्रयोग किया जा रहा था।

    ज्वलनशील तरल पदार्थ के लिए फैक्ट्री की छत पर तीन टंकी लगाई हुई थी और उन पाइन के माध्यम से नीचे चलने वाली भट्ठियों तक पहुंचाया जाता था। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर ही ज्वलनशील तरल पदार्थ के 14 ड्रम भरे हुए, जबकि 23 खाली ड्रम बरामद हुए हैं। जब ज्वलनशील तरल पदार्थ के बिल व अनुमति देने के लिए कहा तो फैक्ट्री संचालक राहुल दिखाने में नाकाम रहा।

    उसने बताया कि फैक्ट्री के आसपास के एरिया में मकान बने हुए हैं। इसलिए भारी मात्रा में ज्वलनशील तरल पदार्थ खतरा बन सकता है। इसलिए फैक्ट्री संचालक द्वारा बरती जा रही अनियमिमता के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शहर थाना पुलिस ने फैक्ट्री संचालक राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है।