Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE Date Sheet 2022: 9वीं और 11वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डेटशीट

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 10:28 AM (IST)

    हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ 9वीं और 11वीं कक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। अंबाला में 15 हजार विद्यार्थी देंगे 9वीं और 11वीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा को लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने विद्यालय स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 17 मार्च से होंगी। जिले में करीब 15 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं बोर्ड की कक्षाओं की तरह एक ही सत्र में होंगी। हालांकि इनके लिए सुबह का सत्र तय किया गया है। परीक्षाएं प्रात: 8.30 बजे से 11.00 बजे तक संचालित की जाएंगी जबकि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दोपहर बाद का सत्र तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 मार्च को कंप्यूटर साइंस, इंफाेर्मेशन टेक्नोलाजी एंड अनेब्लिंग सर्विस की परीक्षा होगी, 19 मार्च को इंग्लिश इलेक्टिव और कोर की परीक्षा होगी, 21 मार्च को होम साइंस, 22 मार्च का पंजाबी, 24 मार्च को फिजिक्स और इकोनामिक्स, 25 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 26 मार्च को हिंदी इलेक्टिव और कंपल्सरी, 28 मार्च को गणित, 29 को बायोलाजी और साइक्लोजी, 30 मार्च को पालिटिकल साइंस, 31 को हिस्ट्री और बिजनेस स्टडी, 01 अप्रैल को कैमिस्ट्री, एकाउंटेंसी, पब्लिक एडिमिनस्ट्रेशन, 2 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, बायोटेक, 4 अप्रैल को सोशयोलाजी, फाइन आर्ट, 6 अप्रैल को ज्याेग्राफी, 7 अप्रैल को म्यूजिक हिंदूस्तानी और फिलासफी, 9 अप्रैल को रिटेल, आटो मोबाइल, आइटी, पेशेंट केयर , फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ब्यूटी एंड वेलनेस, आफिस सेक्रेट्रीशिप एंड स्टेनोग्राफी इन हिंदी एंड इंग्लिश, ट्रेवल, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी, एग्रीकल्चर पैडी फार्मिंग, मीडिया एनिमेशन, बैंकिंग एंड फायनेंस सर्विसेज, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सर्विसेज, एप्रैल फैशन डिजाइन, 9 अप्रैल को मिल्ट्री साइंस, डांस और कृषि की परीक्षा होगी।

    9 वीं की परीक्षाओं की इस तरह बनाई गई है डेटशीट

    17 मार्च को कंप्यूटर साइंस, इंफाेर्मेशन टेक्नोलाजी एंड अनेब्लिंग सर्विस की परीक्षा होगी

    19 मार्च को हिंदी

    22 मार्च को इंग्लिश

    24 मार्च को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, रिटेल, सिक्योरिटी, आटो माबाइल, आइटी एंड आइटीईएस, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, ब्यूटी एंड वेलनेस, ट्रेवल, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी,एग्रीकल्चर पैडी फार्मिंग, बैंकिंग एंड फायनेंस सर्विसेज, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सर्विसेज, एप्रैल फैशन डिजाईन, फिजिकल एंड हैल्थ एजुकेशन, कंप्यूटर सांइस, होम साइंस, म्यूजिक हिंदूस्तानी, डांस, एनिमल हसबैंड्री

    26 मार्च को सोशल साइंस

    29 मार्च को गणित

    30 मार्च को विज्ञान

    01 अप्रैल को संस्कृत साहित्य

    02 अप्रैल को संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी