Guru Tegh Bahadur 400 Prakash Parv: पानीपत में होगा राज्य स्तरीय धार्मिक समारोह, चलेंगी अतिरिक्त बसें
Guru Tegh Bahadur 400 Prakash Parv पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं को समारोह में शामिल होने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

अंबाला, जागरण संवाददाता। पानीपत में होने वाले राज्य स्तरीय धार्मिक समारोह को लेकर हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो ने भी पूरी तैयारी कर ली है। समारोह स्थल तक पहुंचाने के लिए छावनी बस अड्डे से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा जोकि बीच रास्ते की सवारियों को भी समारोह स्थल तक पहुंचाएगी। उक्त जानकारी शुक्रवार दोपहर को छावनी बस अड्डे का निरीक्षण करने आए हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो के महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा ने दी।
उन्होंने बताया कि नौंवी पातशाही हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कल 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह स्थल तक बिना किसी परेशानी के श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज की तरफ से विशेष तैयारी की गई है। समारोह स्थल की तरफ विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं बस अड्डे पर कुछ अतिरिक्त बसों को भी खड़ा किया जाएगा ताकि समारोह स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ते ही बसों का तुरंत प्रभाव से संचालन हो सके। इस मौके पर बस अड्डा अधीक्षक अजीत सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
सवारी सुविधाओं का लिया जायजा
छावनी बस अड्डे पर आने वाली सवारियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं। लगभग 1 करोड़ की लागत से छावनी बस अड्डे का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें जहां सुरक्षा को लेकर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं साफ व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए आरओ सहित वाटर कूलर भी लगाया जा रहा है। वहीं साफ-सफाई को लेकर रंग-रोगन सहित अन्य कई कार्य किए जा रहे हैं। शौचालयों की खामियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं हवा के लिए 20 से अधिक नए पंखों को भी लगाया गया है। बस अड्डे पर चले रहे विकास कार्याें को देखकर उन्होंने अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।