Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train यात्रियों को बड़ी राहत, पंजाब, हरियाणा, उप्र और बिहार के बीच चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 08:18 AM (IST)

    रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। त्‍योहार में पंजाब हरियाणा उप्र और बिहार आने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। त्‍योहार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया।

    Hero Image
    पंजाब, हरियाणा, उप्र और बिहार के लिए स्‍पेशल ट्रेनें।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। त्योहार के मद्देनजर रेलयात्रियों के रेलवे नई दिल्ली-दरभंगा, बरौनी-कटड़ा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, बठिंडा-वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, दिल्ली वाराणसी, सियालदह-हरिद्वार तथा हटिया-गोरखपुर के बीच स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन करेगी। त्योहार स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन नंबर 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। गाड़ी संख्या 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक ट्रेन 01656/01655 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ मार्ग में यह साप्ताहिक स्पेशल अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन नंबर 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01633/01634 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली सप्ताह में 3 दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 01636/01635 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलेगी। ट्रेन संख्या 01654/01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। ट्रेन नंबर 01673/01674 दिल्ली जं.-वाराणसी-दिल्ली से सप्ताह में 3 दिन चलेगी।

    ट्रेन नंबर 01672/01671 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। 03757/03758 सियालदह-हरिद्वार-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सियालदह से सायं 03.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सायं 06.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03758 हरिद्वार-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे सियालदह पहुंचेगी।

    सर्दियों को लेकर भी रेलवे ने बदला शेड्यूल

    सर्दियों में कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी से बचने के लिए रेलवे ने पहले ही कदम उठा लिए हैं। ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्‍त किया है। वहीं, कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव किया है। रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल तीन दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा। वहीं, एडवांस में टिकट कराने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।