Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, ढाई साल से बंद हिमालयन क्वीन फिर लौटेगी पटरी पर, ये ट्रेनें भी चलेंगी इस रूट पर

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 02:42 PM (IST)

    रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। ढाई साल से बंद हिमालयन क्‍वीन ( Himalayan Queen) फिर से शुरू होगी। ट्रेन हिमालयन क्‍वीन सहित अमृतसर से सहरसा बनमनखी और गोरखुपर की तरफ चलने वाली जनसाधारण ट्रेनों का संचालन होगा।

    Hero Image
    रेलवे ने हिमालयन क्वीन सहित कई ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। लगभग ढाई साल से बंद दैनिक यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेन हिमालयन क्वीन जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे ने हिमालयन क्वीन सहित अमृतसर से सहरसा, बनमनखी और गोरखपुर की तरफ जाने वाले जनसाधारण ट्रेनों के संचालन को लेकर हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे से निर्देश मिलते ही उत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय की तरफ से ट्रेनों के रैक तैयार करने के लिए संबंधित मंडल प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा सके। इन ट्रेनों में छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

    अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेनों के संचालन को लेकर उनकी तरफ से प्रस्ताव रेलवे के पास भेजा गया है जो ट्रेन अभी नहीं चली हैं, उनका भी संचालन जुलाई के अंतिम सप्ताह तक होने की उम्मीद है। रेलवे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालना में रैक तैयार करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनें दोबारा पटरी पर लौट सकें।

    इन ट्रेनों का होगा संचालन

    ट्रेन नंबर 14095 व 96 दिल्ली-सराय रोहिला-चंडीगढ़-दिल्ली सराय रोहिला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस, 14201 व 02 जौनपुर-रायबरेली-जौनपुर अनारक्षित एक्सप्रेस, 14213 व 14 वाराणसी-गौंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14261 व 62 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ चारबाग-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14545 व 46 फारूख नगर-सहारनपुर-फारूख नगर एक्सप्रेस, 14603 व 04 सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 22424 व 23 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14618 व 17 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का संचालन जल्द आरंभ हो जाएगा।

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का निहालगढ़ स्टेशन पर होगा 2 मिनट का ठहराव

    छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन नंबर 14612/14611 गाज़ीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस का निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। उत्तर रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उक्त ट्रेन का ठहराव निहालगढ़ स्टेशन पर छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के आधार पर किया जाएगा। ट्रेन नंबर 14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर तड़के 1.30 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस दोपहर 1.24 बजे ठहरेगी । दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए 15 जुलाई से प्रभावी होगा।