Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, 20 मार्च से शुरू हो रही है दिल्ली से कटरा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 06:45 AM (IST)

    रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। अब 20 मार्च से दिल्ली से कटरा चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुरू हो रही है। ट्रेन के संचालन से माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए राहत भरा सफर होगा। यह ट्रेन पानीपत में भी रुकेगी।

    Hero Image
    दिल्ली से कटरा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20 से चलेगी।

    पानीपत, जेएनएन। माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खबर अच्छी है। लॉकडाउन के बाद से बंद चल रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (02445/46) को रेलवे ने शनिवार से फिर से शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए अपने गंतव्य को रवाना होगी। हालांकि माता वैष्णो देवी कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे 20 से 31 मार्च तक बतौर ट्रायल चलाएगा। यह दिल्ली से चलकर रात करीब 10 बजे पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां दो मिनट रूकने के बाद आगे कटरा की तरफ रवाना हो जाएगी।रात 10 बजकर दो मिनट पर यह कटरा के लिए रवाना हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाते हैं हजारों भक्त 

    पानीपत व उसके आस पास के जिलों से भी माता वैष्णो के भक्त उनके दर्शन के लिए जाते हैं। बस की बजाय उन्हें ट्रेन में सफर करना अच्छा रहता है। इससे समय के साथ खर्च में भी बचत होती है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा तो उसके बाद से दिल्ली से कटरा तक माता के भक्तों को लेकर जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बंद थी। रेलवे ने अब उक्त ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया है। इससे माता के भक्तों में भी खुशी है।

    20 मार्च से होगी शुरू 

    पानीपत रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि 20 मार्च से दिल्ली से कटरा जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है। जो पानीपत में रात 10 बजे दिल्ली से पहुंचेगी और 10 बजकर 02 मिनट पर कटरा के लिए रवाना हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से कटरा तक करीब आठ गाडिय़ां चल रही है। उनमें हर रोज एक हजार से ज्यादा लोग कटरा के लिए निकलते है। ज्यादातर माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने वाले होते हैं।