Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शातिर चोर सन्नी ने उड़ा दी थी पुलिस की नींद, चार महीने में चुरा चुका था 79 लाख रुपये का सोना

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 09:24 AM (IST)

    पानीपत में चोरी की लगातार वारदात सामने आ रहीं। मंदिर से लेकर शोरूम और घरों में चोर लगातार सेंध लगा रहे हैं। बावजूद पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। सीसीटीवी तक में चोर अपनी पहचान छिपाने में कामयाब हो रहे।

    Hero Image
    पानीपत मेें चोरी की वारदात सामने आई।

    पानीपत, जेएनएन। बबैल रोड दुर्गा कालोनी के शातिर चोर सन्नी ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।पुलिस गश्त करती रहती थी और वह छत के रास्ते चोर की वारदातों को अंजाम दे देता था। सीसीटीवी कैमरों में भी तस्वीर नहीं आ पाती थी। क्योंकि वह डीवीआर भी उखाड़ ले जाता था। वह चार महीने में 79 लाख का सोना और 11 लाख नकद चुरा चुका था। पुलिस के मुखबिर भी उसका भेद नहीं लगा पा रहे थे। वे ज्यादातर वारदात अकेला ही करता था। इसी वजह से फंसने का चांस भी कम रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेकी कर दिया वारदात को अंजाम, शक पड़ोसियों पर जाए 

    सन्नी की साथ लगते जितेंद्र गुप्ता के साथ दोस्ती गई। जितेंद्र ने बताया कि वे शहर के नामचीन ज्वैलर्स चंद्र कुमार सहगल के घर के कोने-कोने से वाकिफ है। अलमारी में लाखों के जेवरात और नकदी है। दोनों ने मिलकर रेकी की। वारदात की प्लानिंग बनाई। 13 जनवरी को जितेंद्र गाड़ी से सहगल व उसके स्वजनों को फरीदाबाद लोहड़ी पर्व मनाने ले गया।  सन्नी पीछे से घर में दाखिल हुआ और 65 लाख रुपये के जेवर व पांच लाख रुपये नकद चुरा लिए। ताकि सहगल शक किरायेदारों पर करे।  

    ग्राहक की तलाश में घूमते हुए पुलिस के जाल में फंस गया 

    सन्नी चोरी के जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था। खासकर ज्वैलर्स की। उत्तर प्रदेश के ज्वैलर्स के भी संपर्क में था। इसी दौरान पुलिस ने जितेंद्र के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल ली। इसके बाद जितेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो भंड़ाफोड़ हो गया। जितेंद्र, उसकी मां, बहन, सन्नी और सन्नी की प्रेमिका पुलिस के शिकंजे में फंस गए।