Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurukshetra Crime: बस में सावधानी से बैठे, कुरुक्षेत्र में महिला के गले से सोने की चैन व पर्स गायब

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 12:36 PM (IST)

    बस अड्डों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अक्सर शातिर चोर भोले-भाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं। अक्सर बस में चढ़ते समय भीड़ बढ़ने पर यह वारदात को अं ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में बस में बैठी महिला के पैसों से भरा पर्स ले उड़े चोर।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। शातिर चोरों ने कैथल बस अड्डे से बस में बैठकर पिंडारसी पहुंची गांव हथीरा की महिला का पर्स चोरी कर लिया है। महिला के पर्स में 10 हजार नकद और एक दो तोले सोने की चेन थी। पिंडारसी पहुंचकर महिला ने अपना पर्स और चेन गायब मिली। महिला ने थाना केयूके पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्स में था ये सामान

    थाना केयूके पुलिस को दी शिकायत में गांव हथीरा निवासी खजानी देवी ने बताया कि वह करीब 15 दिन पहले अपने मायके जिला जींद के गांव छात्तर गई थी। वहां से आठ नवंबर को वापस आते हुए कैथल से बस में बैठकर गांव पिंडारसी पहुंची थी। जब वह कैथल से चली तो उसने अपने पर्स को अच्छी तरह से पिन के लगाकर अपनी जेब में डाला था। इसी पर्स में 10 हजार रुपये और एक दो तोले सोने की चेन भी दी। जब उसने पिंडारसी बस अड्डे पर पहुंचकर अपना पर्स चेक किया तो वह गायब मिला। उसने परिचालक और अन्य सवारियों को यह बात बताई तो बस को रुकवाकर अच्छी तरह से चेक किया गया। लेकिन उसका पर्स नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत मिलने पर  ज्योतिसर पुलिस चौकी को जांच के लिए भेज दी है। महिला ने शिकायत में शातिर चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

    भोले-भाले यात्रियों को शिकार बनाते हैं शातिर चोर

    बस अड्डों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अक्सर शातिर चोर भोले-भाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं। अक्सर बस में चढ़ते समय भीड़ बढ़ने पर यह वारदात को अंजाम देते हैं। पिछले दिनों से कुरुक्षेत्र के पुराने बस अड्डे पर एक यात्री की जेब से हजारों रुपये उड़ाने का मामला सामने आया था। यात्रियों ने बस अड्डों के आस-पास पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है।