Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat News: PTI पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, अश्लील फिल्म दिखा करता था गंदी हरकतें

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:53 AM (IST)

    पानीपत के शहरमालपुर गांव के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने पीटीआई अध्यापक पर छेड़छाड़ और अश्लील फिल्म दिखाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने स्कूल का घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं से पूछताछ की और शिकायत दर्ज की। छात्राओं का आरोप है कि अध्यापक अश्लील हरकतें करता है और शिकायत करने पर मारता-पीटता है।

    Hero Image
    छात्राओं ने पीटीआई पर लगाए छेड़छाड़ और अश्लील फिल्म दिखाने के आरोप

    संवाद सहयोगी, बापौली (पानीपत)। शहरमालपुर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पीटीआइ पर छात्राओं ने छेड़छाड़ करने, अश्लील फिल्म दिखाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गांव की महिलाओं ने वीरवार को स्कूल का घेराव किया। स्कूल के बाहर महिलाओं ने जमकर रोष प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल की मुख्याध्यापिका ने स्कूल का गेट बंद कर पुलिस को बुला लिया। बापौली थाना पुलिस यहां मौके पर पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की। महिलाओं ने पुलिस को पीटीआइ अध्यापक के खिलाफ शिकायत दी है। अब पुलिस मामले की विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है।

    छात्राओं का आरोप है कि पीटीआइ अध्यापक छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है और उन्हें गंदी फिल्में दिखाता है। उन्हें शिकायत करने पर मारता पीटता है और किसी से शिकायत करने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी देता है। उसकी इन हरकतों की वजह से कई छात्राएं स्कूल छोड़ चुकी हैं।

    माता-पिता ने पहले भी इसकी शिकायत स्कूल प्राध्यापिका और सरपंच को की है लेकिन हर बार समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया गया लेकिन इससे उस अध्यापक के हौसले बढ़ते गए और उसकी हरकतें भी बढ़ती गई। पहले भी उसे स्कूल में कार्यरत एक अध्यापिका के खिलाफ गलत प्रचार करने पर माफी मांगनी पड़ी थी। महिलाओं ने गांव के सरपंच को शिकायत दी जिसके बाद विद्यालय में पुलिस भी पहुंची। पुलिस छात्राओं को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    महिपाल सिंह, प्रभारी बापौली पुलिस थाना ने बताया कि हंगामे की सूचना पर उनकी टीम मौके पर गई थी। छात्राओं व स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। प्रिंसिपल का आरोप है कि कुछ ग्रामीण पार्टीबाजी कर उन्हें टारगेट कर रहे हैं।