Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक विद्या में निपुण होने के लिए मानव बलि के नाम पर बच्ची की दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 09:09 PM (IST)

    दीपावली की रात पानीपत में बच्ची की हुई हत्या पर्दाफाश हो गया है। वारदात के बाद आरोपित बच्ची के स्वजनों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश करने का ड्रामा भी करता रहा। पुलिस ने आरोपित योगेश को पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    दीपावली के रात की थी बच्ची की हत्या।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के काबड़ी रोड स्थित एक कालोनी में तांत्रिक विद्या में निपुण होने के लिए पड़ोसी किरायेदार योगेश उर्फ शिव कुमार ने मानव बलि के नाम पर सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित योगेश को पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वारदात के बाद आरोपित बच्ची के स्वजनों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश करने का ड्रामा भी करता रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सजायाफ्ता है आरोपित

    आरोपित मूल रूप से यमुनानगर का रहने वाला है। आरोपित यमुनानगर के थाना शहर में वर्ष 2014 में दर्ज पोक्सो एक्ट के एक मामले में सजायाफ्ता अपराधी है। सात साल के बच्चे का अपहरण किया और हाथ-पांव बांधकर कुकर्म किया। आरोपित को उक्त मामले में कोर्ट ने वर्ष 2015 में पांच वर्ष की सजा हुई थी। आरोपी वर्ष 2019 में सजा पूरी होने पर जेल से बाहर आया था।

    एसएसपी विजय सिंह के अनुसार

    एसएसपी विजय सिंह ने वीरवार शाम को लघु सचिवालय में पत्रकारवार्ता में बताया कि 24 अक्टूबर दिवाली की रात काबड़ी रोड स्थित एक कालोनी में सात साल की बच्ची घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी योगेश बच्ची की मुंह दबाकर उसके कमरे के पीछे खाली प्लाट में ले गया और दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। 

    आरोपित योगेश 25 अक्टूबर को सुबह करनाल में अपनी बहन के घर गया। इसी दौरान आरोपित को कही से जानकारी मिल गई कि पुलिस की टीमें आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए उसी समय करनाल से दिल्ली चला गया। रात भर दिल्ली में घूमने के बाद 26 अक्टूबर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बंगाल वाली ट्रेन में बगैर टिकट चढ़ गया। पुलिस टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर छानबीन करते हुए आरोपी को पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन से काबू किया। आरोपित को सीआइए वन की टीम पश्चिम बंगाल के जिला हावड़ा माननीय न्यायालय में पेश कर राहदारी रिमांड पर पानीपत लेकर आ रही है।

    ऐसे पकड़ा गया आरोपित 

    एएसपी विजय सिंह ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश पर छह टीमें आरोपित को तलाश कर रही हैं। टीम ने पीड़ित परिवार के आस पड़ोस के सभी लोगों से पूछताछ की। जिस दौरान उसी बिल्डिंग में किराये पर रहने वाले योगेश उर्फ शिवकुमार के कमरे पर वारदात के बाद से ही ताला लगा मिला। शक के आधार पर पुलिस टीम ने योगेश उर्फ शिवकुमार के बारे में जानकारी जुटाई गई। आरोपी के फोन की लोकेशन लगातार बदलती रही।

    इनमें यूपी के अलीगढ, मौजपुर, फिरोजाबद रेलवे स्टेशन के आसपास की लोकेशन शामिल थी। इस दौरान आरोपित बीच-बीच में मोबाइल को स्विच आफ भी कर रहा था। सीआइए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल द्वारा पूरी जानकारी एसपी शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाई गई। एसपी ने इनपुट के आधार पर सीआइए वन की तीन अलग-अलग टीमों को यूपी व बंगाल के लिए रवाना किया। इनमें से एक टीम बाई एयर कोलकाता पहुंची। पुलिस टीम ने हावड़ा जीआरपी के सहयोग से आरोपी को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।