गैंगस्टर के पिता की गोली मारकर हत्या, कार से आए चार बदमाशों ने की वारदात Panipat News
अंबाला में हत्या का मामला सामने आया है। गैंगस्टर रणदीप राणा के पिता की हत्या कर दी गई है। हत्यारे कार से आए थे।
पानीपत अंबाला, जेएनएन। अंबाला में सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर अधेड़ की हत्या कर दी। कैंट के गांधी मार्केट में गोलियों की आवाज सुनकर दहशत फैल गई। हमलावर मारूती से आए थे। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं मृतक गैंगस्टर रणदीप राणा उर्फ चुंदा के पिता थे। सूचना मिलते ही डीएसपी सहित एसएचओ मौके पर पहुंचे।
गैंगस्टर रणदीप राणा के पिता व हरियाणा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर सतविंद्र सिंह उर्फ काका सुबह कैंट के गांधी मार्केट की सत्यम जनरल स्टोर पर चाय पी रहे थे। मृतक सुबह फुटबाल खेलकर गांधी मार्केट में एक दुकान पर चाय पीने आया था। तभी एक मारूती कार सवार चार युवक आए और उनको गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर दुकानों के शटर गिरने लगे। बदमाश दो हवाई फायर कर हमलावर हुए फरार। वहीं वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई। हमलावर जिस मारुति कार में आए उसका नंबर पंजाब का बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही एसपी अंबाला, डीएसपी और एसएचओ मौके पर पहुंचे चुके हैं। हत्या की वजह गैंगवार से जोड़कर देखी जा रही है।
मृतक सतविंद्र उर्फ काका का फाइल फोटो।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
कार से चार युवक मार्केट में आते हैं। इनमें से एक युवक उतरकर चाय की दुकान के अंदर जाता है। वहां काका सिंह बैठे थे। रैकी करने के बाद वापस कार में बैठ जाता। इसके बाद तीन युवक उतरकर दुकान के अंदर जाते हैं। वहां एक युवक ने पहले काका की गर्दन पर गोली मारी, इसके बाद काका गिर जाते हैं। दूसरे युवक ने उनके सिर और तीसरे ने छाती पर गोली मारी। तीनों युवक दो हवाई फायर करते हुए कार में बैठकर फरार हो जाते हैं।
जमीनी विवाद हत्या की वजह
जमीनी विवाद के कारण पहले भी इन परिवारों में एक-एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है। शव को छावनी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उधर, डीएसपी रामकुमार, कैंट थाना एसएचओ नरेंद्र ङ्क्षसह, फोङ्क्षरङ्क्षसक एक्सपर्ट, सीन आफ क्राइम की टीम मौका-ए-वारदात का मुआयना किया। बाद में एसपी अभिषेक जोरवाल भी नागरिक अस्पताल छावनी पहुंचे।
आरोपितों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित : एसपी
एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपितों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर दी गई है। संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।