कुरुक्षेत्र स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ही किया था गैंगरेप, दरिंदगी के बाद निजामुद्दीन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बैठाया
पानीपत की एक महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। मुख्य आरोपित शिवम ने महिला को बेहोश कर ट्रेन में छोड़ा जो सोनीपत स्टेशन पर उतरते समय रेल लाइन की कैंची में फंसकर घायल हो गई। पुलिस ने शिवम और रेलवे टेक्नीशियन भजनलाल को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। सोनीपत रेलवे स्टेशन के निकट घायल मिली पानीपत की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म सोनीपत-पानीपत में नहीं कुरुक्षेत्र में हुआ था। मुख्य आरोपित शिवम महिला को बेहोशी की हालत में कुरुक्षेत्र से रोज सुबह 5:35 बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 64462 कुरुक्षेत्र-दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मेमू में छोड़कर कुरुक्षेत्र ही उतर गया था।
पानीपत से ट्रेन चलने पर महिला को होश आया और वह यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उतर गई और रेल लाइन की कैंची में फंसने से उसका एक पैर कट गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित शिवम और रेलवे के टेक्नीशियन भजनलाल को शनिवार को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में शिवम ने बताया कि महिला उसे कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर मिली, कुछ परेशान दिख रही थी, मैंने मदद का विश्वास जताया और प्लेटफार्म से बाहर आया, कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद उसे रेलवे स्टेशन से दूर खड़ी खाली ट्रेन में लेकर पहुंचा और दुष्कर्म किया।
महिला को खाली खड़ी ट्रेन की तरफ जाता देख उसके दो तीन साथी आ गए, बारी बारी से सभी ने सामूहिक दुष्कर्म किया। ट्रेन में दिन रात घूमने वाले युवकों को आता जाता देख रेलवे का टेक्नीशियन भजनलाल वहां पहुंच गया और जीआरपी आरपीएफ बुलाकर पकड़वाने की बात कही।
इस पर सभी ने उसे भी दरिंदगी में शामिल होने का न्योता दिया और वह खुद को रोक नहीं सका। यह सिलसिला देर तक चलता देख टेक्नीशियन ने शिवम से कहा कि इसे लेकर यहां से जाओ। शिवम उसे लेकर थोड़ी दूर आगे खड़ी गाड़ी की खाली बोगी में सुला दिया और महिला बेहोश हो गई।
कुछ देर तक शिवम भी इस गाड़ी में रहा, जब ट्रेन कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने के लिए चली तो उसमें से उतर गया और महिला ट्रेन में बेहोश पड़ी रही।
हड़बड़ाहट में कैंची में फंसा पैर
महिला जब सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उतरी तो वह सहम चुकी थी। रेलवे लाइन पार करते समय हड़बड़ाहट में उसका पैर पटरी की कैंची में फंसकर कट गया। पीछे से आ रही ट्रेन नंबर 64452 कुरुक्षेत्र-पुरानी मेमू के गार्ड ने कंट्रोल और जीआरपी को रेल लाइन के किनारे एक घायल महिला के बारे में सूचित किया। इससे पहले जीआरपी दुकानदार सूचना दे चुके थे।
रोहतक PGI में गुमसुम में बीत गए पांच दिन
पीजीआई में पांच दिन तक महिला गुमसुम रही। महिला चिकित्सक का नरम व्यवहार देख महिला ने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की आपबीती सुनाई। महिला चिकित्सक ने सोनीपत जीआरपी को सामूहिक दुष्कर्म के बाबत सूचना दी।
यह है मामला
24 जून की दोपहर को पानीपत के किला पुलिस थाना क्षेत्र से किराये पर रहने वाली महिला पति से झगड़ा कर घर से निकली थी। उसी रात महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। 25 जून की सुबह सोनीपत पुलिस को ट्रैक पर महिला के पैर कटने की सूचना मिली।
सोनीपत पुलिस ने पहले जिला अस्पताल फिर रोहतक पीजीआइ में दाखिल कराया। 26 जून को महिला के पति ने किला थाना पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी। चार जून को पीजीआई में पीड़िता ने महिला चिकित्सक से बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।
पांच जुलाई को सोनीपत जीआरपी उससे जानकारी लेकर वापस आई। पानीपत जीआरपी ने पांच जुलाई शाम किला थाना पुलिस से संपर्क कर पीड़िता के पति से बात की। सात जुलाई को किला थाना पुलिस ने जीरो एफआरआई करके मामला जीआरपी को ट्रांसफर किया था।
एसपी जीआरपी निकिता गहलोत ने एसआईटी, साइबर सेल, सीआईए जीआरपी सहित अन्य टीमों का गठन किया था। ट्रेन की उद्घोषणा से जांच का रुख कुरुक्षेत्र रोहतक पीजीआई में महिला थाना की इंस्पेक्टर रेखा ने पीड़िता की करीब एक घंटे काउंसिलिंग की।
इसमें पीड़िता ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के घटनास्थल पर माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन की प्लेटफार्म नंबर एक आने की उद्घोषणा हुई थी। पुलिस ने उसके इस शब्द को आधार बनाकर जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन आकर रुकी थी।
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करके आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस टीमों को घटना के बाबत और सुबूत जुटाने के निर्देश है।
- निकिता गहलोत, एसपी, जीआरपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।