Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit 2023: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से दो दिनों तक रद रहेंगी 17 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Ram kumarEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    G20 Summit 2023 जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन दो दिन तक रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का ठहराव नई दिल्ली की बजाय बादली स्टेशन तक किया गया है। ऐसे में जिले से हर रोज ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

    Hero Image
    आज से दो दिनों तक रद रहेंगी 17 ट्रेनें (file photo)

    जागरण संवाददाता, पानीपत: राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है। ऐसे में आज और कल, यानी दो दिनों तक सम्मेलन के चलते दिल्ली से चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली दर्जन भर से ज्यादा पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कई गाड़ियों का ठहराव भी दिल्ली की बजाय बादली स्टेशन तक रहेगा। ऐसे में जिले से हर रोज ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

    दो दिन इन एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रहेगा रद

    जी-20 सम्मेलन के चलते नौ सितंबर को दिल्ली से अंबाला ट्रैक पर 14507/14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 12459/12460 अमृतसर से नई दिल्ली सुपरफास्ट (सुपर) व 14331 कालका एक्सप्रेस का संचालन रद रहेगा। जबकि 10 सितंबर को 22429/22430 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस का संचालन रद किया गया है। इन एक्सप्रेस का दिल्ली की बजाय बादली स्टेशन पर रहेगा ठहराव-- --12414 पुजा सुपरफास्ट --12450 गोवा संपर्क क्रांति --12426 राजधानी एक्सप्रेस --12446

    G20: दिल्‍ली में व्‍यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद, बहादुरगढ़ में हाइवे पर ही खड़े किए वाहन; लगी लंबी लाइनें

    उत्तर संपर्क क्रांति --14012 होशियारपुर एक्सप्रेस --20808 हीराकुंड एक्सप्रेस --22686 यशवंत पुर एक्सप्रेस --22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस --11078 झेलम एक्सप्रेस --12204 गरीब रथ एक्सप्रेस --12014 अमृतसर शताब्दी --12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस --12716 सचखंड एक्सप्रेस --12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस --12046 चण्डीगढ़ शताब्दी --12926 पश्चिम एक्सप्रेस --12752 नांदेड़ एक्सप्रेस --22448 वंदे भारत --12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस --12472 स्वराज एक्सप्रेस --12478

    जामनगर एक्सप्रेस --12012 कालका शताब्दी --22456 सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस --12498 शान ए पंजाब --12030 स्वर्ण शताब्दी --22440 वंदे भारत ये पेसेंजर ट्रेन रहेंगी रद-- सम्मेलन के चलते नौ सितंबर को पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी रद रहेगा। इसमें 04176 पानीपत से अंबाला पैसेंजर, 04405 एचएनके, 04406 एचएनके, 04451 एनचएनके 5:35 वाली, 044524 केडीएम,

    04471 पीएनजी, 04472 पीएनजी, 04581 जनता, 04586 पानीपत से गाजियाबाद पेसेंजर, 04127 4:40 वाली, 04139 कुरूक्षेत्र अंबाला, 04140 अंबाला, कुरूक्षेत्र 04178 केडीएम शामिल है। जबकि 04450-1 पेसेंजर आदर्श नगर तक ही जाएगी और 04449 एनकएम आदर्श से चलेगी कुरूक्षेत्र के लिए।

    कुछ ट्रेन रहेंगी रद, कुछ का ठहराव दिल्ली की बजाय रहेगा बादली

    जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन दो दिन तक रद किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का ठहराव नई दिल्ली की बजाय बादली स्टेशन तक किया गया है। -इंद्रपाल खोसला, स्टेशन अधीक्षक पानीपत जंक्शन।