Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी गायिका मन्नत नूर के साथ लें डांडिया रास महोत्सव का मजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 09:41 AM (IST)

    डांडिया रास महोत्सव 2018 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। दैनिक जागरण की तरफ से सेक्टर 24 स्थित एमजेआर लॉन में 13-14 अक्टूबर को भव्य रास का आयोजन होगा। पंजाबी गायिका मन्नत नूर इसमें सुरों की छटा बिखेरेंगी। पारिवारिक महोत्सव में एंट्री पास के जरिए होगी। शहरवासी समाचार पत्र की क¨टग दिखा कर शहर में निर्धारित 11 वितरण केंद्रों से मुफ्त में पास प्राप्त कर डांडिया रास का आनंद ले सकते हैं। दैनिक जागरण सामाजिक सरोकारों की दिशा में अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में चांदनी बाग थाने के पास स्थित एमजेआर लॉन में 13 अक्टूबर को शाम 7 बजे से डांडिया रास का आयोजन होगा।

    Hero Image
    पंजाबी गायिका मन्नत नूर के साथ लें डांडिया रास महोत्सव का मजा

    जागरण संवाददाता, पानीपत : डांडिया रास महोत्सव 2018 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। दैनिक जागरण की तरफ से सेक्टर 24 स्थित एमजेआर लॉन में 13-14 अक्टूबर को भव्य रास का आयोजन होगा। पंजाबी गायिका मन्नत नूर इसमें सुरों की छटा बिखेरेंगी। पारिवारिक महोत्सव में एंट्री पास के जरिए होगी। शहरवासी समाचार पत्र की क¨टग दिखा कर शहर में निर्धारित 11 वितरण केंद्रों से मुफ्त में पास प्राप्त कर डांडिया रास का आनंद ले सकते हैं। दैनिक जागरण सामाजिक सरोकारों की दिशा में अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में चांदनी बाग थाने के पास स्थित एमजेआर लॉन में 13 अक्टूबर को शाम 7 बजे से डांडिया रास का आयोजन होगा। इस पारिवारिक कार्यक्रम में पंजाबी गानों पर कई ग्रुपों के प्रतिभागियों को झूमने का अवसर मिलेगा। शारदीय नवरात्र पर होने वाले डांडिया रास आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं सहयोगी पार्टनर

    डांडिया के मुख्य सहयोगी पार्टनर में रियल हाइट और हरियाणा फ्रेश हैं। सह-सहयोगी टीडीआइ, आइओसीएल, डेज होटल और हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल समालखा हैं। अन्य सहयोगी पार्टनरों में इंडियन नेशनल लोकदल, बालाजी इलेक्ट्रोनिक्स और हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स शामिल हैं। हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल बापौली, एमएम फैशन, हारट्रोन, दी पानीपत डायर्स एसोसिएशन, फ्लैश मीडिया, जेवी टेलर, हिमांशु ¨प्रटर, पानीपत एक्सपोटर्स एसोसिएशन और मनीश छाबड़ा हैं।