पानीपत वर्क फ्रॉम होम के जाल में फंसा युवक, 14 लाख गंवाए
पानीपत में एक युवक को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई। ठगों ने वॉट्सऐप पर संपर्क किया और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क दिए। शुरुआत में मुनाफा देकर विश्वास जीता फिर निवेश कराकर पैसे हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। एनएफएल टाउनशिप के एक युवक से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 14 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। ठगों ने युवक से वॉट्सऐप से संपर्क किया और अपने झांसे में ले लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया था। जिसमें उन्होंने वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया। उन्होंने एक लिंक भेजा। उसके बाद उसे टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप में जोड़ दिया।
जहां ऑनलाइन पार्ट टाइम टास्क के नाम पर चेटिंग से बातचीत की। टास्क पूरा करने पर उसके खाते में 2,250 रुपये मुनाफा राशि आई। जिससे पीड़ित का विश्वास जीत लिया। आइडी रजिस्टर कर दी। उसे लगातार टास्क दिए और पैसे निवेश करवाने लगे।
उसे विश्वास में लेकर कुल 14.30 लाख रुपये निवेश करा लिए, लेकिन जब रुपये वापस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।