Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरलेन प्रोजेक्ट पूरा होने पर गोहाना-असंध रोड पर लगेगी फैंसी लाइट, पानीपत नगर निगम तैयार करेगा प्लान

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 01:29 PM (IST)

    गोहाना रोड व असंध रोड रात होते ही अंधेरे में डूब जाता है। इससे चोरी व लूटपाट की वारदात होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए फैंसी स्ट्रीट ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोहाना व असंध रोड पर लगेगी फैंसी लाइट।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के गोहाना रोड व असंध रोड फोरलेन का कार्य पूरा होने के बाद फैंसी लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए विधायक प्रमोद विज ने निगम अधिकारियों से एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है। इससे दोनों हाईवे की सुंदरता बढ़ेगी। लाइट लगने के बाद सड़कों पर रात के समय सुंदर गोल्डन रोशनी होगी। इस प्राेजेक्ट का प्लान नगर निगम तैयार कर रहा है। इसके लिए कर्मचारी एस्टीमेट तैयार मुख्यालय फाइल भेजी जाएगी। इसके जैसे ही हरी झंड़ी मिलती है। तो तुरंत टेंडर लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहाना रोड व असंध रोड रात होते ही अंधेरे में डूब जाता है। इससे चोरी व लूटपाट की वारदात होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए फैंसी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है। इन लाइटों की रोशनी गोल्डन होगी। इन लाइटों का वाहन चालक की आंखों पर भी कोई असर नहीं पड़ता और इनकी लाइफ भी अन्य स्ट्रीट लाइट के मुकाबले काफी अच्छी होती है।

    सड़कों की बढ़ेगी सुंदरता

    नगर निगम मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में कहा कि फैँसी लाइट से गोहाना रोड व असंध रोड काफी सुंदर दिखाई देगा। सड़कों पर गोल्डन रंग की रोशनी से सड़क काफी सुंदर दिखाई देगी।  

    फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लाई जाएगी तेजी

    विधायक प्रमोद विज ने जागरण से बातचीत में कहा कि गोहाना रोड व असंध रोड पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। दोनों सड़कों पर फैंसी लाइट लगाई जाएगी। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।

    पानीपत के सेक्टर 25 में भी लगेगी फैंसी लाइट

    पानीपत सेक्टर 25 में भी फैंसी लाइट लगाई जाएगी। इससे औद्योगिक क्षेत्र चमकेगा और सड़कों पर अंधेरा नहीं रहेगा। पानीपत नगर निगम ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। सेक्टर 25 में तीन सड़कों पर 42 फैंसी पोल लगाए जाएंगे और इसमें फैंसी लाइट लाई जाएगी। इससे सड़कों की सुंदरता बढ़ेगी। साढ़ें 38 लाख रुपये का खर्च इन लाइटाें को लगाने में आएगा।