परिवार पहचान पत्र में परिवारों के गलत डाटा का मिलान करेगा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, अधिकारियों को निर्देश
जींद में परिवार पहचान पत्र में गलत डाटा को ठीक करने का काम शुरू हुआ है। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम सभी घरों में जाकर इनके परिवार के सदस्यों ठीक से जानकारी हासिल कर ठीक करेगी।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम परिवार पहचान पत्र में 5123 परिवारों के गलत डाटा का अब मिलान करेगी। इसके लिए विभाग ने खंड स्तर पर जांच टीम बनाई है, ताकि जिले के सभी खंड में जाकर परिवार पहचान पत्र में गलत हुए नाम व व्यवसाय को ठीक किया जा सके। इस काम को परिवार पहचान पत्र की एप पर ही किया जाएगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिले 5123 परिवारों के डाटा में कोई नहीं कोई सदस्य हरियाणा से बाहर या फिर केंद्रीय विभाग में नौकरी करते हैं।
जल्द सौंपी जाएगी मुख्यालय रिपोर्ट
परिवार पहचान पत्र में इनका व्यवसाय गलत भरा गया है। अब इनके व्यवसाय को ठीक करने के लिए विभाग को डाटा उपलब्ध हुआ है। इस डाटा के मिलान व इसमें व्यवसाय को ठीक करने के लिए विभाग की टीम इन सभी घरों में जाकर इनके परिवार के सदस्यों से जानकारी हासिल कर ठीक करेगी। इसके लिए 23 अगस्त को एसीएस हरियाणा ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब जिले में इस डाटा को ठीक करने का काम शुरू हुआ है। विभाग द्वारा आगामी एक सप्ताह तक इस काम को पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को समय रहते सौंपी जा सके।
विभाग के सदस्यों का हर परिवार करे सहयोग
इसमें विभाग के सदस्य जांच के लिए इन सभी 5123 घरों में जाएंगे। जहां पर परिवार पहचान पत्र में भरे गए व्यवसाय और व्यक्ति द्वारा किए जा रहे व्यवसाय का मिलान किया जाएगा। इसमें अगर व्यवसाय गलत भरा है तो उसको मौके पर ही ठीक किया जाएगा।
--निशांत राठी, जिला खाद्य एंव आपूर्ति अधिकारी जींद।
इधर....स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को किया जागरूक
संवाद सहयोगी, अलेवा : गांव नगूरां की जैन धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एनसीडी (गैर संचारी रोग) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मेडिकल आफिसर डा. दीक्षा यादव व निरीक्षक नरेंद्र ढांडा ने संयुक्त रूप से की तथा मुख्य रूप से एएनएम राजबाला के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया।
इस अवसर पर 30 वर्ष से ऊपर 66 लोगों के बीपी, शुगर, वजन, ऊंचाई, बीएमआइ और मुंह आदि जांच की गई। मेडिकल आफिसर डा. दीक्षा यादव ने कहा कि एनसीडी (गैर संचारी रोग) से जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, मुधुमेह और सांस संबंधित बीमारियों से भारत में होने वाली कुल मौतों में गैर संचारी रोगों को योगदान लगभग 62 प्रतिशत है। इस अवसर पर आशा वर्कर सुनिता दलाल, संतोष, सुनिता नरवाल, जुगेश, गीता, सीमा, मुकेश, सुमन, एएनएम संतोष, एएनएम पूजा, स्वास्थ्य कर्मचारी संजय कुमार के अलावा अभिषेक उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।