Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ पीड़ित किसानों को 7 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा, मोहनलाल बडौली बोले- हर जिले में होगी मोदी मैराथन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि 17 सितंबर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू होगा जिसमें रक्तदान शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम होंगे। 21 सितंबर को मोदी मैराथन होगी जो नशा-मुक्त हरियाणा का संदेश देगी। बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए योजनाएं ला रही है और खनन की खबरें गलत हैं।

    Hero Image
    हर जिले में होगी मोदी मैराथन: बडौली, फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पानीपत। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी, जिसमें ढाई लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और स्वच्छता कार्यक्रम 20 हजार 629 बूथों पर आयोजित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौली सेक्टर-25 के शगुन फार्म में पत्रकार वार्ता के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को मोदी मैराथन हर जिले में होगी, जिसमें लगभग दो हजार युवा भाग लेकर नशा-मुक्त हरियाणा का संदेश देंगे। 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती, 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती व दशहरे पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे।

    उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर समरसता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच कैंप, दिव्यांग सम्मेलन व शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा। स्पष्ट किया कि बाढ़ पीड़ित किसानों को 7 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक का मुआवजा मिलेगा और 100 प्रतिशत भरपाई का लक्ष्य है।

    इस मौके पर विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है। उन्होंने खनन से जुड़ी प्रकाशित खबरों को निराधार बताया और कहा कि 30 जून से 15 सितंबर तक खनन कार्य बंद रहता है।

    इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा हरियाणा की विस्तृत कार्यकारिणी समिति की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर प्रदेशभर से 600 कार्यकर्ता पहुंचे। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार की नीतियों पर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

    बैठक में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी राजेश लावड़िया, प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावटा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, प्रदेश संगठन महामंत्री फणिन्द्र नाथ शर्मा ने सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर और विकसित भारत, संगठनात्मक उपलब्धियां, सरकारी योजनाओं पर चर्चा की।

    इस मौके पर महामंत्री अमरनाथ सौदा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावटा, मेयर कमल सैनी, प्रदेश सचिव प्रसन्नता चावरिया सहित प्रदेशभर से कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।