Fierce Fire in Panipat: गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
पानीपत में गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता और दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई है। फैक्ट्री से धुआ निकलता हुआ देखा और इसकी जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। सेक्टर 29 स्थित फ्लोरा चौक स्थिति एक गत्ते की फैक्ट्री में सुबह 10:30 बजे के करीबन आग लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता और दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई है।
फैक्ट्री के कर्मचारी ने मालिक को दी जानकारी
फैक्ट्री के कर्मचारी गोपाल वह श्याम सुंदर ने बताया कि फैक्ट्री से धुआ निकलता हुआ देखा और इसकी जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। जब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी। इसके बाद कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचित किया। आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।