पाइट में कारबंकल-2016 का हुआ रंगारंग आगाज
संवाद सहयोगी, समालखा गांव पंट्टीकल्याणा स्थित पाइट शिक्षण संस्थान में शनिवार को कारबंकल समारो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, समालखा
गांव पंट्टीकल्याणा स्थित पाइट शिक्षण संस्थान में शनिवार को कारबंकल समारोह-2016 का रंगारंग आगाज हुआ। समारोह के पहले दिन करीब 200 विद्यार्थियों ने गायन, अभिनय, नृत्य, फैशन-शो आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डब्लयू-डब्लयूई रेसलर खली व हलका विधायक रवींद्र मच्छरौली ने दीप प्रज्वलित से किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सीपी सिंह भी पहुंचे।
द ग्रेट खली ने युवाओं से रूबरू होते हुए कहा कि हर किसी के अंदर प्रतिभा छिपी है। लेकिन छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप खेल के जरिए ही अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा सकते। आपके पास राजनीति, शिक्षा, फिल्म जगत जैसे मंच है। वहां जाकर भी आप अपनी प्रतिभा को दिखा सकते है। खली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि रेसलिंग के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ाना भी है। इसी को लेकर गुड़गांव व पानीपत में रेसलिंग करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज कुछ युवा नशा के प्रति भी झुकाव कर रहे है, जो हमें अच्छे की तरफ नहीं, बल्कि गलत रास्ते पर लेकर जाता है। युवाओं को नशा जैसी बीमारी से बचकर रहने की जरूरत है। विधायक रवींद्र मच्छरौली ने कहा कि शिक्षा व खेल दोनों ही जीवन के लिए जरूरी है। चेयरमैन हरिओम तायल ने शिक्षा के साथ अनुशासन को भी सबसे बड़ी जरूरत बताया।
इस अवसर पर सदस्य सचिव राकेश तायल, सुरेश तायल, निदेशक केके पालीवाल, एसके खन्ना, डॉ. बीबी शर्मा, ओपी रनोलिया, श्वेता तायल, राजीव तायल, च्योति तायल, पालकी रावल, सुनील ढुल, डॉ. सुखविंद्र, अमित दुबे, आरके शर्मा, डॉ. विनय खत्री, एल.आर. बावेजा, संदीप अरोड़ा, प्रीति दहिया, संदीप बिंद्रा, अखिलेश मिश्रा, तरूण मिगलानी मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम :
मिमीक्री में चिराग मक्कड व नितिश सिंह, पेंटिंग में साहिल व रिचा, एकल गायन में दक्ष वसूर्या, ड्यूइट डास में विपिन दीप-हरजिन्द्र की टीम व सिमरन-भूमिका की टीम पहले दो स्थानों पर रही। जबकि सोला डास में जतिन व आशिमा, ग्रुप डास में मिस्टिरियस ग्रुप व वाइब्स ग्रुप ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। फ्रेशर पार्टी में अशिना एवं विपुल मिस व मिस्टर फ्रेशर रहे और रिमा व शुभम मिस व मिस्टर पर्सनेल्टी, ममता व वरूण मिस एवं मिस्टर वेल ड्रेस के खिताब से नवाजे गए। मिस एंड मिस्टर इवर्निग सिमरन एवं लक्ष्य रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।