पानीपत में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
पानीपत के समालखा में जीटी रोड पर एक अज्ञात युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। करहंस के पास मामा-भांजा ढाबे के नजदीक हुई इस घटना में युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया की मदद ले रही है। मृतक के हाथ पर अमित नाम लिखा है।

जागरण संवाददाता, समालखा। जीटी रोड पर करहंस के निकट मामा-भांजा ढाबे के पास एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। थाना पुलिस ने शव को पानीपत के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि युवक सड़क पार करते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। आशंका है कि किसी ट्रक ने उसे टक्कर मारी। युवक के दाहिने हाथ पर अमित लिखा है। पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।