पानीपत आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, नग्न अवस्था में मिला शव
पानीपत में जीटी रोड पर मच्छरौली फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसे में राहुल नामक युवक की दुखद मौत हो गई। वह सोनीपत से पानीपत रिश्तेदारी में आ रहा था। हादसा रविवार की मध्यरात्रि को हुआ। पुलिस और मृतक के परिजन लापता दोस्त राहुल की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में राहुल को बाइक पर अकेला जाते हुए देखा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।
जागरण संवाददाता, समालखा (पानीपत)। जीटी रोड पर मच्छरौली फ्लाईओवर से पहले इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सोनीपत के बहालगढ़ के जुनपुर निवासी राहुल (22) पुत्र रमेश के रूप में हुई। वह बाइक पर सोनीपत से पानीपत अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था। हादसा रविवार मध्यरात्रि ढाई बजे के बाद का है।
शव पानीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। मामा सुनील ने बताया कि राहुल अपने दोस्त सोनीपत की सिक्का कालोनी निवासी राहुल पुत्र राकेश के साथ बाइक पर सोनीपत से पानीपत के लिए निकला था। दोस्त राहुल का पता नहीं चल रहा है। वह रास्ते में उतर गया या हादसे के बाद से कहां है, उसकी खोजबीन स्वजन के साथ पुलिस भी कर रही है।
सोमवार अल सुबह 3:21 बजे पुलिस ने राहुल पुत्र राकेश के स्वजन को हादसे की सूचना दी। उन्होंने राहुल पुत्र रमेश के स्वजन को इसके बारे में बताया। सुबह दोनों राहुल के स्वजन थाने में पहुंचे। जहां पता चला राहुल पुत्र रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शव रोड पर नग्न अवस्था में मिला।
राहुल तीन भाई और बहनों में सबसे बड़ा था। पिता के साथ मजदूरी में काम बटाता था। वर्जन थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि सीसीटीवी में रात दो बजे के बाद राहुल बाइक पर अकेला पानीपत की ओर जाता दिखाई दे रहा है। उसके पीछे कोई बैठा नहीं है। राहुल की सड़क हादसे में मौत हुई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।