Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag Annual Pass: बार-बार फास्टैग रिचार्ज से मुक्ति, महज इतने रुपये में बनेगा पूरे साल का पास

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:24 PM (IST)

    पानीपत के टोल प्लाजा से गुजरने वाले निजी वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। 15 अगस्त 2025 से 3000 रुपये में फास्टैग रिचार्ज कराकर 200 यात्राएं की जा सकती हैं। यह वार्षिक पास कार जीप जैसे निजी वाहनों के लिए होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की है जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाले समय और भीड़ में कमी आएगी।

    Hero Image
    दिल्ली पानीपत हाइवे का पानीपत टोल प्लाजा। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। औद्योगिक नगरी जिले की सीमा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के जीटी रोड पानीपत, हरिद्वार बाइपास, रोहतक बाइपास पर बने टोल प्लाजा से रोजाना 1.4 लाख निजी वाहन कार, जीप, वैन आदि गुजरते हैं। अब एनएचएआई के टोल पर वसूले जाने वाले भारी भरकम टोल टैक्स में सहूलियत मिलने जा रही है। 15 अगस्त से तीन हजार रुपये में सालाना फास्टैग रीचार्ज (Fastag Recharge) करके 200 यात्राओं के लिए वैध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत भारत सरकार ने गजट भी जारी कर दिया है। जल्द राजमार्ग यात्रा एप और एनएचएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अलग लिंक जारी किया जाएगा, इससे वार्षिक पास को एक्टिवेट या रिन्यू करवाना बहुत आसान होगा। पानीपत टोल प्लाजा के जीएम भार्गव भट्ट ने बताया कि आदेश की अभी विभागीय सूचना नहीं मिली है।

    सड़क एवं परिवहन नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर पर निजी वाहन से चलने वालों के लिए बड़ी घोषणा की। घोषणा में कहा गया है कि 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। एक्टिवेशन की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक के लिए वैध होगा। यह सालाना पास गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए ही लागू होगा।

    यह योजना उन लोगों के लिए अधिक लाभकारी साबित होगी, जो किसी टोल प्लाजा से 60 किलोमीटर के दायरे में बार-बार सफर करते हैं। ऐसे लोगों को अब हर बार टोल भरने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे। अगर इसके फायदे की बात करें तो, इससे टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय कम होगा, भीड़ में कमी आएगी, विवादों में कमी होगी। यह एक आसान लेन-देन प्रणाली के माध्यम से यात्रा अनुभव होगा।