पानीपत में किसानों ने बिजली निगम अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप, एसई कार्यालय के बाहर दिया धरना
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पानीपत में किसानों ने बिजली निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने ट्रांसफार्मर जलने और पोल शिफ्टिंग में देरी जैसी समस्याओं पर नाराजगी जताई। एक्सईएन आदित्य कुंडू ने किसानों को शिकायतों के समय पर समाधान का आश्वासन दिया और हर महीने मीटिंग करने की बात कही।

जागरण संवाददाता, पानीपत। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने बिजली संबंधी अपनी शिकायतों एवं मांगों को लेकर गोहाना रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय स्थित एसई कार्यालय के बाहर वीरवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल ने की।
इस दौरान किसान नेता हरेंद्र राणा, अजमेर कुहाड़, प्रदीप जागलान, आजाद बैरागी, सुखबीर आट्टा व जगबीर नेता जी बबैल आदि ने कहा कि धान के सीजन में अब खेतों में कोई ट्रांसफार्मर जल जाता है या बिजली का कोई तार टूट जाता है तो उनको ठीक करने के लिए बिजली निगम के कर्मचारी बहुत देरी से सुनवाई करते हैं।
किसानों को ट्यूबवेल नहीं चलने से धान की फसल में पानी देने में देरी होती है। कोई पोल शिफ्ट करवाना हो तो उसमें भी देरी की जाती है। जिसके चलते किसानों को बिजली अधिकारियों के चक्कर काटने पडते हैं। इसलिए किसानों की बिजली के एसई व एक्सईएन से मांग है कि किसानों की शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों व बिजली निगम अधिकारियों की समय-समय पर मीटिंग होनी चाहिए ताकि जो भी किसानों की मांगें व शिकायतें हैं, उनका जल्द समाधान हो सके। वहीं, किसानों के धरने के दौरान सब अर्बन डिविजन के एक्सईएन आदित्य कुंडू व एसडीओ धनंजय किसानों के पास पहुंचे और एक्सईएन आदित्य कुंडू ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों का समय पर समाधान किया जाएगा।
इसको लेकर जिला के बिजली विभाग के सभी एसडीओ व जेई को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सईएन ने किसानों से कहा कि अब हर माह किसानों व बिजली विभाग के अधिकारी हर माह मीटिंग करेंगे ताकि किसानों की कोई समस्या है तो उसका समाधान तुरंत किया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।