Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में 7 दिन से धरने पर बैठे किसान, अब आंदोलन की तैयारी, शुगर मिल के खिलाफ खोला मोर्चा

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 11:53 AM (IST)

    अंबाला में शुगर मिल पर सौ करोड़ के बकाये को लेकर धरने पर किसान। आंदोलन तेज करने की तैयारी। शुगर मिल के बाहर बीते करीब सप्ताह भर से धरने पर बैठे हैं कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंबाला शुगर मिल के विरोध में धरने पर बैठे किसान।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। शुगर मिल बनौंदी और गन्ना उत्पादकों के बीच सौ करोड़ रुपये की बकाया पेमेंट को लेकर विवाद सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है। मिल और प्रशासन जहां किसानों को बकाया भुगतान का आश्वासन दे रहा है, वहीं यह बकाया लगातार बढ़ रहा है। किसानों का कहना है कि पेमेंट का शेड्यूल भी बना दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके पेमेंट देने के नाम पर आनाकानी की जा रही है। इस शुगर मिल के साथ करीब चार सौ किसान जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि पहले मिल को बंद करने की आशंका के चलते किसान परेशान थे।हालांकि इसको लेकर केन कमिश्नर ने मिल बंद करने का लेटर वापस ले लिया था। बीते साल नवंबर में मिल का पेराई सत्र शुरू किया गया था। इस दाैरान किसानों और मिल प्रबंधन के बीच पेमेंट को लेकर शेड्यूल जारी किया गया था, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आए। अब करीब सौ करोड़ रुपये मिल की ओर बकाया है। इसी को लेकर बीते सप्ताह भर से किसान मिल के गेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। फिलहाल न तो प्रशासन की ओर से और न ही मिल प्रबंधन की ओर से इन किसानों से कोई बातचीत हुई है। ऐसे में अब किसान अपने आंदोलन को लेकर नई रणनीति बनाने की तैयारी कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि काफी समय से किसानों को मिल प्रबंधन और प्रशासन की ओर से बहकाया जा रहा है।

    दूसरी ओर इस धरने को कई किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है। किसानों का कहना है कि अब तक का मिल प्रबंधन और प्रशासन का रवैया रहा है वह टरकाऊ रहा है। ऐसे में किसानों की आर्थिक परेशानियां भी बढ़ने लगी है। किसान अब इस आंदोलन को और तेज करने की तैयारी कर रहे हैं।