Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व धरोहर कालका-शिमला रूट का रेल किराया 118 साल में पहली बार घटा, बढ़ेगी यात्रियों की संख्‍या

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 10:12 AM (IST)

    Kalka-Shimla Rail Route विश्‍व धरोहर में शामिल कालका -‍ शिमला रेल रूट पपर यात्रियों की संख्‍या बढ़ाने को रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने इस रूट पर किराया में कमी कर दी है। घटा किराया 16 अप्रैल से लागू होगा।

    Hero Image
    कालका- शिमला रेल रूट पर रेलवे ने किराया घटा दिया है। (फाइल फोटो)

    अंबाला, [दीपक बहल]। रेलवे की विश्व धरोहरों में शामिल कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रोमांच पैदा करने वाला सफर जो कुछ दिन पहले महंगा हो गया था, अब सस्ता होने जा रहा है। रेलवे के 118 साल के इतिहास में यह पहली बार कि इस रूट का किराया घटाया जा रहा है। 16 अप्रैल से किराये में करीब 30 फीसद की कटौती कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण काल में स्पेशल ट्रेन (नंबर 04515/16, 04527/28 और 04529/30) का दर्जा देकर ट्रेनों चलाया गया था और किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गई थी। लेकिन यात्रियों की संख्या घटने लगी तो रेलवे ने किराये में कटौती का फैसला लिया है। सन 1903 में टॉय ट्रेन के जरिये इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाई गई थी, जो 118 साल बाद भी जारी है। इस टॉय ट्रेन को यूनेस्को ने विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया है।

    16 अप्रैल से लागू होगा कम किया गया किराया, बढ़ेगी यात्री संख्या व आमदनी

    बता दें कि देश में पांच नैरो गेज रेलखंड हैं, रेल मंत्रालय ने उनके किराये की समीक्षा कर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को इस में कटौती या बढ़ोतरी की शक्तियां प्रदान की हैं। इसका उपयोग करते हुए डीआरएम (अंबाला) जीएम सिंह ने इसका प्रस्ताव उत्तर रेलवे मुख्यालय दिल्ली को भेजा, जहां से स्वीकृति मिल गई। कालका-शिमला रेलखंड में बारह गाडि़यां अप -डाउन कर रही हैं, जिसमें से आठ के किराये मे कटौती की गई है।

    कोरोना संक्रमण काल में स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर 30 फीसद बढ़ाया गया था किराया

    कोरोना संक्रमण काल में ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है। कोरोना से पहले ट्रेन नंबर 52451 में 91 फीसद बुकिंग हो रही थी वहीं किराया बढ़ने से अब स्पेशल ट्रेन (04527) में यात्रियों की संख्या घटकर 56 फीसद रह गई। कोरोना काल में किराया बढ़ जाने से ट्रेन संख्या 52452 (अब स्पेशल ट्रेन 04528) में यात्रियों की संख्या 19 फीसद ही रह गई थी, जबकि पहले 42 फीसद तक थी। अब 16 अप्रैल 2021 के बाद यदि कोई यात्री कालका-शिमला के लिए टिकट बुक कराता है तो 30 फीसद कम किराया लगेगा।

    एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) को भी राहत

    ट्रेन नंबर 04517/18 में पहले किराया 800 रुपये थे। अब यह किराया घटकर 630 रुपये हो जाएगा। किराया से बढ़ने से पहले इसमें 81 फीसद यात्री सफर करते थे, जो घटकर 38 फीसद तक रह गया था। इस श्रेणी के लोग टैक्सी आदि के माध्यम से शिमला आना-जाना शुरू हो गए थे। यही कारण है कि सभी श्रेणियों को लेकर रेलवे ने अपने किराये में कटौती की है।

    ये पांच रेलखंड नैरोगेज की श्रेणी

    भारतीय रेलवे में पांच रेलखंड नैरोगेज की श्रेणी में आते हैं। इनमें दाíजलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि माउंटेन रेलवे, कालका शिमला रेलवे, माथेरन लाइट रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे शामिल हैं।

    ये होंगे नए किराये

    ट्रेन नंबर              चेयर कार            एफसी क्लास

    (किराया रुपये में )

    • 04515/16            265                    475
    •  
    • 04527/28             ---                     470
    •  
    • 04529/30            130                    300

    ------------

    मौजूदा किराया

    ट्रेन नंबर                       चेयर कार          एफसी क्लास

    (किराया रुपये में )

    • 04515/16                     370                 475
    •  
    • 04527/28                     ---                    595
    •  
    • 04529/30                    145                   370

    ---------------

    '' कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल ट्रैक पर जो किराया स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर बढ़ाया गया था, उस बढ़ोतरी को वापस ले लिया गयाहै। अंबाला रेल मंडल ने किराया बढ़ने से लेकर अब तक के यात्रियों की संख्या की समीक्षा की गई, इसके बाद यात्रियों के हित में यह फैसला लिया गया है।

                                                                                - हरिमोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला रेल मंडल।