Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ लेने हरिद्वार गया परिवार, चोरों ने घर का ताला तोड़ उड़ाए 20 हजार व दो अंगूठी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 04:36 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है। कुरुक्षेत्र में एक परिवार घर में ताला लगाकर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार चले गए। पीछे से चोर घर का ताला तोड ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में घर से 20 हजार रुपये और दो अंगूठी चोरी।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। सावन माह में एक श्रद्धालु परिवार सहित घर को ताला लगाकर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकले और पीछे चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोर घर में रखे 20 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी व सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सहित सेटआप बाक्स भी चोरी कर ले गए। हरिद्वार से वापस लौटे परिवार ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना केयूके पुलिस को दी शिकायत में दीदार नगर निवासी बालकिशन ने बताया कि वह किराये के मकान में अपने परिवार सहित रहता है। वह अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर परिवार सहित कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। जब वह मंगलवार की सुबह वापस पहुंचा तो उसे ताला टूटा हुआ मिला। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे 20 हजार नकद व दो सोने की अंगूठी, सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर व सेटअप बाक्स भी चोरी कर लिया है।

    जरूरी कागजात भी किए चोरी

    चाेर उनके घर से कुछ जरूरी कागजात भी चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर अपना सामान दिलवाने की गुहार लगाई है। थाना केयूके पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत मिलने पर उप निरीक्षक शेर सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके के मुआयना किया। चोरों का सुराग लगाने के लिए आस-पास के घरों में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।