Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के चुलकाना धाम में फाल्गुन महोत्सव 13 को, कोलकत्ता के फूलों से महकेगा शीश के दानी का दरबार

    चुलकाना धाम के श्‍याम खाटू बाबा का फाल्गुन महोत्‍सव एक दिन बाद है। शीश के दानी का दरबार कोलकत्‍ता के फूलों से सजाया जाएगा। मुजफ्फरनगर की लाइट और साउंड से रोशन होगा परिसर। दिल्ली की टीम करेगी 14 और 15 मार्च को लाइव प्रसारण।

    By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2022 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    चुलकाना धाम के श्‍याम खाटू बाबा का फाल्गुन महोत्‍सव 13 को।

    समालखा (पानीपत), [धर्म देव झा]। चुलकाना धाम स्थित श्याम खाटू बाबा का फाल्गुन महोत्सव 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है। 14 मार्च की रात जागरण होगा। 15 को मेले का आयोजन होगा। शीश के दानी के मेले की तैयारी को लेकर कमेटी जोरशोर से तैयारी कर रही है। प्रवेश द्वार, मंदिर और धर्मशाला पर रंग रोगन किया गया है। रोशनी के लिए मुजफ्फरनगर के लाइट, साउंड एंड टेकोरेटर को बुलाया गया है। बाबा की सजावट के लिए कलाकार और फूल दोनों कोलकत्ता से आएंगे। करीब डेढ़ लाख रुपये के फूल से बाबा का श्रृंगार होगा। 14 और 15 मार्च को मेला और जागरण का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि चलकाना गांव समालखा से करीब चार किलोमीटर दूर है। फाल्गुन मास की एकादशी को यहां के श्याम मंदिर में मेला लगता है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा आदि के भजन गायक द्वादशी की रात में जागरण करते हैं। बाबा की महिमा का पूरी रात गुणगान होता है। सुबह में मेला, भंडारा सहित दंगल का आयोजन होता है।

    इस कारण है मंदिर की मान्यता

    महाभारत युद्ध के समय भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक से भगवान श्रीकृष्ण ने ब्राह्मण वेश में शीश का दान माँगा था। उन्होंने फाल्गुन मास की द्वादशी को अपने शीश का दान दिया था। श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को कलयुग में श्याम के नाम से जाने जाने का वरदान दिया था। उनकी युद्ध देखने की इच्छा भी पूरी की थी। भगवान बर्बरीक को यहां श्याम और शीश के दानी के नाम से जाना जाता है। हारे का सहारा कहा जाता है।

    सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

    पुलिस के पुख्ता इंतजाम के साथ मंदिर कमेटी ने पानीपत के नरवाल एजेंसी से 150 सुरक्षा गार्डों की डील की है। पार्किंग व्यवस्था के लिए गांव के 125 वोलंटियर की अलग से ड्यूटी लगाई है। कमेटी के पदाधिकारियों सहित सदस्यों के पास परिसर के अंदर देखरेख की पहरेदारी होगी। प्रधान रोशन छौक्कर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से बृहस्पतिवार को मिलकर सुरक्षा की मांग की गई है।

    ये होगा आकर्षण का केंद्र

    छौक्कर ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगी श्याम ध्वजा और भगवान कृष्ण का रथ सहित परिसर स्थित तालाब सहित सारी सजावट व्यवस्था मनोहर होगी। हर जगह झूमर लगेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन बड़ी स्क्रीन लगेगी। श्रद्धालु घर, परिसर, अंदर और बाहर सभी जगहों से लाइव प्रसारण देख सकेंगे।