Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, रूस की इकेटरीना शादी करने पहुंची इसराना

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 11:52 AM (IST)

    इसराना का युवक बीबीए का छात्र है। रुस की इकेटरीना से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जो बाद में प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंच गई। लड़की शादी के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, रूस की इकेटरीना शादी करने पहुंची इसराना

    इसराना, [महीपाल जोगी]। यहां फेसबुक से शुरू हुआ प्यार सरहदों और कठिनाईयों से पार पाते हुए अंजाम तक पहुंचा। रूस की युवती भारतीय युवक के प्यार में शादी करने के लिए इसराना पहुंच गई। अब शादी के बाद दोनों रूस चले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसराना के आशीष ने बीबीए किया है। जबकि 25 वर्षीय इकेटरीना रूस के रशिया मार्शल पब्लिक स्टेट की रहने वाली है और बीटेक की छात्रा है। इकेटरीना का आशीष से फेसबुक पर संपर्क हुआ। दोनों में चैटिंग बाद अच्छी दोस्ती हो गई जो बाद प्यार में बदल गई।

    यह भी पढ़ें: बराला के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस दो फाड़, हुड्डा और तंवर आमने-सामने

    इकेटरीना आशीष से इतनी प्रभावित हुई कि उसने ही उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर आशीष दंग रह गया। उसने डरते हुए अपने परिजनों को इस बारे में बताया। बाद में सहमति मिलते ही इकेटरीना भारत आई। हिंदू रीति रिवाज के साथ इसराना के निहाल गार्डन में दोनों की शादी हुई। आशीष के पिता नरेश की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में खेतों से मिला पाकिस्तानी झंडा