पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक ने किया पानीपत का दौरा
जागरण संवाददाता पानीपत पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने ि

जागरण संवाददाता, पानीपत : पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने जिले का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए उन्हें पंजाब नैशनल बैंक द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। सेक्टर 24-25 स्थित होटल में आयोजित निर्यातकों, बैंक के अन्य ग्राहकों की बैठक में उन्होंने सीएसआर के तहत पीएनबी इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुई 21 युवतियों को सिलाई मशीन बांटी। विभिन्न उद्यमियों और ग्राहकों से रूबरू होते हुए कार्यकारी निदेशक ने बैंक द्वारा ग्राहक केंद्रित उत्पादों के बारे में उनसे विचार-विमर्श किया एवं उन्हें अधिकाधिक स्तर पर उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए उत्पादों का लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। इस दौरान साहा ने लघु उद्यमियों के लिए विशेष तौर पर बनाई गई बैंक की योजनाओं के बारे में चर्चा की और आग्रह किया कि वह बैंक द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उपयोग कर देश के समग्र विकास में अपना योगदान दें। महाप्रबंधक विभा ऐरन ने विदेश व्यापार प्रधान कार्यालय द्वारा निर्यातकों को पीएनबी के निर्यातक पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी। निर्यातकों, उद्यमियों की बैठक के बाद कार्यकारी निदेशक पीएनबीं ने बैंक स्टाफ और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्हें बैंक कारोबार बढ़ाने के गुर दिए। उत्तम ग्राहक सेवा के साथ-साथ किस प्रकार ग्राहकों को संतोषप्रद सेवा देनी है के बारे में चर्चा की। इस दौरान चंडीगढ़ अंचल के अंचल प्रमुख संदीप कुमार पाणिग्रही, उप महा प्रबंधक वीके सिगल, मुकेश सिन्हा उप महाप्रबंधक एवं मंडल प्रमुख अंजनी कुमार, सहायक महाप्रबंधक पवन भाटिया, एलडीएम कमल गिरधर एवं श्री समीर जिदल मुख्य प्रबंधक एसएलबीसी हरियाणा भी मौजूद रहे। पीएनबी के एमडी का दौरा रद
बुधवार को पीएनबी के एमडी को पानीपत आना था। रिजर्व बैंक की बैठक होने के कारण वे नहीं आ सके। उनके स्थान पर कार्यकारी निदेशक ने औद्योगिक शहर का दौरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।