स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम हुए
पानीपत में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत पानीपत के आठ संस्थानों में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुए।

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्वावलंबी भारत अभियान के तहत पानीपत के आठ संस्थानों में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए गए। 'अंतर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस' के अवसर पर एसडी पीजी कॉलेज पानीपत, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, एमएएसडी पब्लिक स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा, आईबी (एल) पब्लिक स्कूल एवं आईबी पीजी कॉलेज और अपोलो इंटरनेशनल स्कूल समालखा में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम हुए।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान की पानीपत इकाई के समन्वयक डॉ अनुपम अरोड़ा प्राचार्य एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना ही इस अभियान का उद्देश्य है। भारत की जनसंख्या युवा प्रधान है।युवा पढ़-लिख कर अच्छी सरकारी या कारपोरेट नौकरी प्राप्त कर अच्छा जीवन जीने के सपने लेते है परंतु जनसंख्या के अनुपात में नौकरी उपलब्ध कराना संभव नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ रही है। कौशल विकास से स्वरोजगार की संभावना तलाशना बेरोजगारी उन्मूलन का कारगर उपाय है। देश के युवा उद्यमियों में रितेश अग्रवाल संस्थापक और सीईओ ओयो रूम्स, तिलक मेहता संस्थापक पेपर्स एंड पार्सल्स, दिव्या टंडन संस्थापक स्कूप बीट्स प्राइवेट, कविता शुक्ला मालिक फ्रेश ग्लो कंपनी, सुमित शाह दुकान एप, बाईजू रवींद्रन, विजय शेखर शर्मा पेटीएम, भविश अग्रवाल मालिक ओला कैब, नीतीश कामथ जेरोड़ा शेयर मार्केट एप आदि प्रेरणादाई उदाहरण है।
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा पानीपत
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा में तो 750 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 13-17 पानीपत
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 13-17 पानीपत में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया।
एसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल पानीपत
एसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल पानीपत में भारत विकास परिषद की लव-कुश शाखा पानीपत ने आयोजित भव्य समारोह में 250 युवा विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
एमएएसडी पब्लिक स्कूल पानीपत
एमएएसडी स्कूल पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में 225 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।