Haryana News: पानीपत में भाई के घर शादी समारोह में गया था उद्यमी, घर से करीब 15 लाख की चोरी
पानीपत में चोरी की वारदात हुई। उद्यमी परिवार सहित भाई के घर शादी समारोह में गया था। चोरों ने सूने घर ने नौ लाख रुपये व छह लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। मामला पानीपत के शास्त्री कालोनी का है।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के शास्त्री कालोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर नौ लाख रुपये, जेवर और छह लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित उद्यमी परिवार सहित भाई के घर शादी समारोह में गया था। चोरों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांच कर चोरों का पता लगाने में जुटी है।
शास्त्री कालोनी के धर्मपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका कपड़े व धागे का काम है। उसका बेटा सचिन व बेटी पूजा है। वह चार भाई व तीन बहनें हैं। उसका भाई अनिल जींद के खरक गागर पिल्लू खेड़ा में रहता है और भाई अशोक शिव नगर में रहता है। मंगलवार को वह परिवार सहित भाई अशोक के घर शादी समारोह में गया था। देर रात 12:40 बजे घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो चौबारे में सामान बिखरा पड़ा था। बेड व अलमारी का भी सामान बिखरा हुआ था। नौ लाख रुपये, सोने की अंगूठी, चेन, बाली और अन्य छह लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था। किशनपुरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अनाज मंडी में दुकान के बाहर से प्याज के 39 कट्टे चोरी
राजाखेड़ी गांव के बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अनाज मंडी में दुकान नंबर 128 पर मुनीम का काम करता है। वह प्याज खरीदने व बेचने का काम करता है। 25 फरवरी को वह दुकान नंबर 137 से प्याज के 60 कट्टे खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने प्याज के 21 कट्टे बेच दिए थे। 39 कट्टे दुकान के बाहर रखे थे। मंगलवार सुबह दस बजे उसने देखा तो कट्टे नहीं मिले। प्याज के 39 कट्टे चोरी कर लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला कि सोमवार रात 11:30 से 12 बजे के बीच में दो युवक पिकअप से आए और प्याज चोरी करके ले गए। किशनपुरा चौकी प्रभारी परमिंद्र का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।