Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)
पानीपत के इंसार बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम और दुकानदारों में टकराव हुआ। निगम की टीम ने दुकानों के आगे बने अवैध चबूतरों को तोड़ा जिसके विरोध में दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें दुकानदारों द्वारा फड़ी लगवाने की शिकायतें मिली थीं जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, पानीपत। इंसार बाजार में वीरवार को दुकानदारों व नगर निगम अधिकारियों के बीच जमकर तनातनी हुई। दुकान के सामने फड़ी लगवाने को लेकर और दोबारा अतिक्रमण होने पर नगर निगम अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचे।
यहां दुकानदारों ने टीम को घेर लिया। दुकानदार जेसीबी के सामने बैठ गए और यहां जमकर रोष प्रदर्शन किया। जेसीबी के सामने बैठ गए दुकानदारों और नगर निगम अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई।
नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दुकानदारों को जेसीबी के रास्ते से हटाया और अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की। नगर निगम की टीम ने यहां दुकानों के आगे बनाए गए थड़ों को तोड़ दिया। इससे रोषित दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा नगर निगम
नगर निगम अधिकारियों ने भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है। नगर निगम पिछले तीन माह बाजार को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है।
विधायक ने भी दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील की है। प्रशासन ने फड़ी वालों को बाजार से फ्लाईओवर के नीचे साइट भी दी है। नगर निगम के अधिकारी लगातार बाजारों की वीडियोग्राफी करवा रहे हैं। जहां दोबारा अतिक्रमण होने लगा है, वहां कार्रवाई की जा रही है।
वीरवार को नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलायत के पास एक वीडियो आई थी, जिसमें दुकानदार दुकान के बाहर फड़ी लगाते हुए दिखाई दिए। दोबारा थड़े बने मिले। इसी के आधार पर वह अपनी टीम को लेकर बाजार में कार्रवाई के लिए पहुंचे। यहां दुकानदारों ने उनको घेर लिया और कार्रवाई रोक दी।
अधिकारियों के साथ हुई जमकर बहस
दुकानदार जेसीबी के आगे बैठ गए और जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी अधिकारियों के साथ जमकर बहस हुई। उन्होंने सिटी पुलिस थाना से पुलिस बल को बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम ने दुकानों के सामने बने थड़े तोड़े।
इससे नाराज दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया। दिन भर बाजार में तनातनी का माहौल रहा। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है। बाजार चलने नहीं दिया जा रहा। उन पर अवैध रूप से कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में वह दुकान चलाने में असमर्थ हैं।
उनको दुकान के सामने डिस्प्ले के लिए कम से कम ढाई फीट जगह चाहिए है। ऐसे वह दुकान नहीं चला सकते। पहले ही मार्केट में मंदा है, ऊपर से प्रशासन की कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ दी है। सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है, आने वाले समय में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लोग कांग्रेस की तरफ देखने लगे हैं।
नगर निगम का आरोप है कि दुकानदारों ने फड़ी वालों से पैसे लेकर दोबारा उनको दुकानों के सामने खड़ा कर दिया, जिस कारण बाजार में जाम की स्थिति बन रही थी। यह कार्रवाई नगर निगम ने बाजारों से मिले वीडियो और फोटो के आधार पर ही की है।
दुकानदार फड़ी वालों से पैसे लेकर अपनी दुकान के सामने फड़ी लगवाते थे। अब इन्होंने खुद फड़ी लगाना शुरू कर दिया है। बाजार में अतिक्रमण किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा। बाजार को साफ-सुथरा रखना सबकी जिम्मेदारी है। भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी। - गोपाल कलायत, नगर निगम एक्सईएन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।