Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 इन्क्यूबेशन सेंटरों का आनलाइन लोकार्पण करेंगे शिक्षा मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 08:25 PM (IST)

    शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर 50 इन्क्यूबेशन सेंटरों का लोकार्पण करेंगे। इनमें दो सेंटर पानीपत जिले के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवनगर व राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवाह भी शामिल हैं।

    Hero Image
    50 इन्क्यूबेशन सेंटरों का आनलाइन लोकार्पण करेंगे शिक्षा मंत्री

    जागरण संवाददाता, पानीपत: प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर 50 इन्क्यूबेशन सेंटरों का लोकार्पण करेंगे। इनमें दो सेंटर पानीपत जिले के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवनगर व राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवाह भी शामिल हैं।

    समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना संयोजक रमेश चहल ने बताया कि ये इक्यूबेशन सेंटर नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क से संबद्ध स्कूलों में खोले जा रहे हैं। यहां पर आइटी स्किल व रिटेल स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आइटी स्किल में छात्रों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। रिटेल स्किल में लघु उद्योगों से संबंधित जैसे अगरबत्ती, सैनेटाइजर व साबुन बनाने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता ताकि बच्चों को आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी बनाया जा सके। इसका उद्देश्य स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक बैच में 40 विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। छात्रों को छह-छह घंटे का प्रशिक्षण 12 दिन दिया जाएगा। बच्चों को स्कूल तक लाने व ले जाने व नाश्ते के खर्च की व्यवस्था समग्र शिक्षा के अंतर्गत की जाती है। जीजीएसएस स्कूल के सेंटर में गाय के गोबर व फूलों से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को चारकोल प्रीमिक्स व अगरबत्ती की स्टिक उपलब्ध कराई जाती है। हैंडवाश का साबुन बनाने के लिए कैमिकल भी दिया जाता है। इस बैच में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतलौडा की छात्राएं प्रशिक्षण लेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner