Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को एनडीए की तैयारी के लिए मंच देगा शिक्षा विभाग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:14 PM (IST)

    सुपर 100 योजना के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए अब शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की तैयारी कराएगा। शैक्षणिक वर्ष 2022-24 के नए बैच का पंजीकरण चल रहा है। शिक्षा विभाग ने लिक जारी कर दिया है।

    Hero Image
    विद्यार्थियों को एनडीए की तैयारी के लिए मंच देगा शिक्षा विभाग

    जागरण संवाददाता, पानीपत : सुपर 100 योजना के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए अब शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की तैयारी कराएगा। शैक्षणिक वर्ष 2022-24 के नए बैच का पंजीकरण चल रहा है। शिक्षा विभाग ने लिक जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि सुपर 100 में 75 सीटें लड़कों तथा 25 सीटें लड़कियों के लिए हैं। आनलाइन और आफलाइन मोड पर एनडीए के लिए सितंबर माह से विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जाएगी। सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सेनाओं में अधिकारी के रूप में भर्ती होने का अवसर सर मिलेगा। गणित विषय के विशेषज्ञ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    उपायुक्त सुशील सारवान ने नोडल अधिकारी व प्राचार्यों की मीटिग लेकर उन्हें विद्यार्थियों के पंजीकरण में सहयोग करने कहा है। पंजीकरण के उपरांत विद्यार्थियों की स्क्रीनिग परीक्षा होगी। 27 अगस्त तक छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। लिखित के बाद होगा साक्षात्कार

    एनडीए में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा। यूपीएससी द्वारा हर वर्ष दो बार इसकी परीक्षा ली जाती है। लिखित के बाद पांच दिवसीय साक्षात्कार, सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। एसएसबी पास होने पर उनका तीन वर्षीय एनडीए पाठ्यक्रम के लिए चयन होगा। 80 प्रतिशत अंक पाने वाले को मिलेगा लाभ

    जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने बताया कि सरकारी स्कूल से 80 प्रतिशत अंकों से पास विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों की उम्र साढ़े 16 से साढ़े 19 वर्ष के बीच होना चाहिए। विद्यार्थियों को एनडीए की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पास करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner