Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dussehra 2022: पानीपत में इन जगहों पर लगा दशहरा मेला, जानें क्‍या है खासियत

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:44 AM (IST)

    आज दशहरा पर्व है। पानीपत में दशहरा मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। पांच जगहों पर दशहरा का मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। करीब शाम को छह बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। मेले में सुरक्षा के भी खास प्रबंध किए गए हैं।

    Hero Image
    पानीपत में रावण का पुतला खड़ा किया गया।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। आज दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। पर्व की तैयारियां एक दिन पहले शाम तक होती रही। पानीपत में देवी मंदिर, कटारिया लैंड, सेक्टर 25 हुडा सहित शिवाजी स्टेडियम, सेक्टर 13-17 में दशहरा का मेला धूमधाम से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में 153 वर्ष देवी मंदिर में रामलीला कमेटी का मंचन हो रहा है। सबसे पहले दशहरे के मेेले की शुरुआत यहीं से हुई थी। पूरा शहर यहां दशहरे के मेले में जाता था। देवी मंदिर रामलीला कमेटी के प्रधान आदर्श गुप्ता ने बताया कि पहले यहां मैदान में रावण व राम सेना के बीच युद्ध होता शाम को रावण दहन होता था। पहले एक ही पुतला जलता था। बाद समय के साथ-साथ बदलाव होते गए। अब रावण,मेघनाध और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं। पिछले वर्ष कोविड का पुतला भी जलाया गया था।

    1950 में दूसरा दशहरे का मेला सेक्टर 25 में भरा जाने लगा। दशहरा कमेटी सनौली रोड इस का आयोजन कर रही है। सनौली रोड दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने बताया लगातार दशहरा का मेला लगता है। कोविड के साल ही मेला नहीं भरा गया। तीसरा दशहरा पर्व का मेला शिवाजी स्टेडिम मे लगता है। सनातन धर्म सभा माडल टाउन इसका आयोजन करती है। 1964 से सनातन धर्म सभा मंदिर माडल टाउन में रामलीला का मंचन करती आ रही है। 1967 से दशहरा का मेला लगना शुरू हुआ। इसके बाद सेक्टर 13-17 दशहरा कमेटी ने दशहरा मेला सेक्टर 13-17 ग्राउंड में मनाना शुरू किया। कटारिया लैंड सेक्टर 12 में श्री कृष्णा क्लब ने दशहरे मनाया शुरू किया। यहां भी हर वर्ष रावण, मेघनाध और कुंभकर्ण की पुतले जलाए जाते हैं। -

    90 फुट रावण का पुतला

    इस बार श्री कृष्ण क्लब कटारिया लैंड में सबसे बड़ा रावण का पुतला लगाया गया है। रावण का पुतला 90 फुट, मेघनाध का पुतला 85 फुट और कुंभकर्ण का पुतला 80 फुट लगाया गया है। सभी पुतलों में लाइटनिंग की गई है। क्रेन के माध्यम से मंगलवार को पुतले लगाए गए। श्रीकृष्ण क्लब के प्रधान वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ग्राउंड में 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त भी यदि और अधिक लोग आते हैं तो उनके के साथ साथ वाले ग्राउंड में प्रबंध किया गया है।

    रावण को रथ पर देख सकते हैं दशहरा कमेटी सनौली रोड के मैदान में

    -दशहरा कमेटी सनौली रोड इस बार रावण को रथ पर ला रहे हैं। तीनों पुतले देर शाम तक लगाए जा रहे थे। रावण के सामने रथ लगाया गया है। साथ ही रावण के पुतले में सामग्री डाली गई है। मैदान में राम और रावण भी रथ में आएंगे। ड्रौन के माध्यम से मैदान में पुष्प वर्षा की जाएगी। पुतलों में ही बम लगाए गए है।

    शिवाजी स्टेडिम में पुतलों में 955 हनुमान बम लगे

    शिवाजी स्टेडियम में लगाए गए तीनों पुतलों में 955 हनुमान बम लगाए जाएंगे। सनातन धर्म सभा के प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि कोविड के दो साल के बाद इस बार दशहरा पर्व लेकर उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है।

    पुतलों में लाइटनिंग का नजारा पहले दिन दिखा

    कृष्ण क्ल्ब ने सबसे ऊंचे पुतले 90 फूट के बनवाए है। बाकि सभी रामलीला कमेटी के पुतलों की लंबाई 65 फूट है। आगरा के कारीगर असगर ने पुतले बनाए है। असगर की पूरी टीम पिछले एक माह से पानीपत में पुतले बनाने में लगी हुई है। एक रामलीला कमेटी में पुतले का खर्च लगाने सहित दो लाख रुपये से अधिक आ रहा है।

    दशहरा पर्व पर राम रावण सेना का महासंग्राम देवी मंदिर में मंच पर देख सकेंगे

    सभी दशहरा स्थल पर हनुमान स्वरूप आकर्षण का केंद्र होंगे। रावण दहन के समय हनुमान स्वरूप दशहरा स्थल पर पहुंचते हैं। देवी मंदिर में दशहरा पर्व पर स्टेज पर लीला का मंचन राम रावण युद्ध होगा।

    दशहरा स्थल पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध

    जिला पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दशहरा कमेटियों ने स्वयं सुरक्षा के प्रबंध किए हैं. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। दशहरा कमेटी सनौली रोड ने 15 गार्ड 10 बाउंसर मैदान में लगाए है। पहले दिन भी रात को पुतलों को पहरा दिया जा रहा है।