Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंज रोवर चला रही नशे में टल्‍ली युवती ने कार को मारी टक्‍कर एक की मौत, दो घायल

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 05:38 PM (IST)

    अंबाला में रेंज रोवर चला रही नशे में टल्‍ली युवती ने कार को टक्‍कर मार दी। कार सवार युवती पूर्व चेयरमैन की बेटी है। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। युवती को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया।

    Hero Image
    अंबाला में रेंज रोवर सवार युवती ने कार को मारी टक्‍कर।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहड़ा गांव के पास रेंजरोवर गाड़ी नंबर एचआर 26 एए 0001 नशे में चला रही युवती ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल हो गए। रेंजरोवर कार में एक अन्य युवती भी सवार थी। दोनों के नशे में होने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजरोवर की स्पीड इतनी थी कि सड़क किनारे खड़ी कार करीब 50 मीटर आगे खिसक गई। कार में सवार मोहित शर्मा निवासी पालमपुर हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई जबकि पत्नी दीप्ति शर्मा, बेटी अरोही शर्मा और नौ माह की मासूम बेटी आश्वनी शर्मा घायल हो गई। घायल दीप्ति शर्मा को क्षतिग्रस्त कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया, जिनकी टांग में चोटें आई हैं।

    पुलिस ने पानीपत निवासी वीरता जागलान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। आरोपित युवती के साथ उसकी करीबी श्रेया दहिया भी सवार थी। आरोप है कि वीरता जागलान ने महिला पुलिस कर्मचारी के साथ भी बदतमीजी की थी। आरोपित युवती को देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उधर युवतियों के मेडिकल के दौरान पीडि़त पक्ष की ओर से आरोप लगाए गए कि पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है और मेडिकल बंद कमरे में किया जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना था कि मेडिकल में नशे की पुष्टि हुई है और किसी भी प्रकार का बचाव नहीं किया जा रहा है।

    मोहड़ा के पास खड़ी कार में पीछे से मारी टक्कर

    दिल्ली से अपने परिवार सहित हिमाचल प्रदेश जा रहे मोहित शर्मा ने अपनी कार को मोहड़ा गांव के पास जूस पीने के लिए रोका था। इस दौरान पीछे से रेंजरोवर गाड़ी आई और जोरदार टक्कर मारी, जिसके चलते मोहित शर्मा को गंभीर चोटें लगी और उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चला रही युवती ने मौके पर पहुंची पुलिस से भी दुव्र्यवहार किया और कर्मी से हाथापाई की बात भी सामने आई।

    पुलिस की गाड़ी से उतरने को तैयार नहीं थी युवती

    पुलिस हिरासत में दोनों युवतियों को ले लिया गया। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में युवतियों को मेडिकल के लिए लाया गया, लेकिन दोनों पुलिस की गाड़ी से उतरने को तैयार नहीं थी। युवतियों ने रोना शुरू कर दिया और कहा कि जब तक उनके माता पिता नहीं आएंगे, तब तक गाड़ी से नहीं उतरेंगे। सूचना मिलते ही युवती के पिता प्रदीप जागलान अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे और बेटी को डांटा। रात साढ़े 11 बजे तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी रही। गैर इरादतन हत्या का एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

    लंदन से पढ़कर आई है युवती

    बताया गया कि रेंजरोवर चला रही युवती कुछ समय पहले ही लंदन से पढ़ाई करके वापस लौटी है। उसके साथ कार में सवार युवती भी रिश्तेदार बताई जा रही है जो बेंगलुरु से पढ़ाई करके आई है।

    एक साल पहले उत्तमनगर में खरीदा था मकान

    निजी कंपनी में सीनियर इंजीनियर मोहित पिछले कई साल से दिल्ली में किराये के फ्लैट में रहता था। अभी एक साल पहले ही दिल्ली के उत्तमनगर में मकान खरीदा। नया मकान खरीदने के कुछ ही महीने बाद इंजीनियर को लक्ष्मी के रूप में बेटी पैदा हुई, जिसका नाम आश्वनी रखा है।

    मूल रूप से हिमाचल के पालमपुर का है परिवार

    मोहित का पूरा परिवार हिमाचल में कांगड़ा के पालमपुर में रहता है। बेटी अरोही शर्मा के स्कूल की छुट्टी होने पर पूरा परिवार अपने घर जा रहा है। शनिवार दिन के करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली से अपनी निजी कार से चला और रात में जीरकपुर में रिश्तेदार के यहां रुकने की योजना थी। इसके बाद अगले दिन सुबह कांगड़ा के लिए निकलते, लेकिन बीच रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया और मोहित की मौत हो गई।

    रेंज रोवर चलाने वाली पूर्व चेयरमैन की बेटी वारियता नशे में थी टल्ली

    दिल्ली नेशनल हाईवे पर नशे में तेज गती से रेंज रोवर ड्राइव कर रही वारियता जागलान और श्रेया को पुलिस ने स्पेशन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने वरीयता को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि श्रेया को तुरंत जमानत दे दी। पुलिस ने आर्किटेक से बीटेक कर रही वरीयता को सेंट्रल जेल भेज दिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई। नशे में रेंज रोवर चलाने वाली वारियता की मां ज्योति जागलान जिला परिषद पानीपत की चेयरमैन रह चुकी हैं। पिता पानीपत के बड़े एचरी व्यापारी डा. जसवीर जागलान है।

    वहीं दुर्घटना में घायल दीप्ति की बड़ी बेटी आरोही की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय वह अपने पापा के साथ आगे की सीट पर बैठी थी और उसकी आंख और सिर पर गहरी चोट आई है।

    आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गवाही देने को तैयार

    जिस समय मोहड़ा के निकट खड़ी कार को ओवर स्पीड रेंज रोवर ने टक्कर मारी थी, उस समय चंडीगढ़ से पानीपत अपनी गाड़ी से आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष रितु अरोड़ा भी जा रही थीं। हादसा रितु की आंखों के सामने हुआ। रितु ने ही अपने साथ गाड़ी में सवार लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकाला था। रितु ने कहा कि दुर्घटना रेंज रोवर गाड़ी के चालक की लापरवाही से हुई है। दुर्घटना के बाद दोनों युवतियां गाड़ी से उतरीं और दोनों नशे में झूम रही थीं। राहत कार्य और कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची पुलिस से भी दोनों लड़कियों ने बदसलूकी की है।

    रेंज रोवर में सवार श्रेया को रात मिली जमानत

    वरियता जागलान के साथ गाड़ी में सवार श्रेया दहिया करीबी रिश्तेदार हैं। दोनों में बचपन से ही गहरी दोस्ती थी और अक्सर यह दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताती हैं। श्रेया को भी आरोपित चालक के साथ स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे रात ही जमानत मिल गई।

    हादसे के बाद चल फिर नहीं पा रही ज्योति

    हादसे के बाद ज्योति और उसकी दोनों बेटियां इमरजेंसी में दाखिल थी। सूचना के बाद रात ही पहुंचे रिश्तेदारों की मौजूदगी में सुबह मोहित के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में डाक्टर ने मौत का कारण सिर में गहरी चोट लगने को कारण बताया है। रिश्तेदार शव का संस्कार करने के लिए ले गए।

    पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

    पत्नी ज्योति की शिकायत पर छावनी की पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 337, 304 का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रेंज रोवर नंबर एचआर 26 एए 0001की चालक वारिता जागलान के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में पति मोहित की मौत हो गई और अपनी दो बेटियों के साथ मैं घायल हूं।