डा. हेमा रमन 25 बच्चों की पढ़ाई का उठाए हैं जिम्मा
सेक्टर-12 वासी इनरव्हील की निवर्तमान प्रधान डा. हेमा रमन सेक्टर-25 स्थित झुग्गी बस्ती के 25 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सहित कई क्षेत्रों में समाजसेवा कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, पानीपत : आज दूसरा नवरात्र है। घरों-मंदिरों में मां दुर्गा के नौ रूपों को सजाया गया है। पूजा-अर्चना की जा रही है। इन नौ दिनों में दैनिक जागरण समाचार पत्र में कुछ ऐसी महिलाओं के सामाजिक कार्यों को प्रकाशित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण सहित समाज के लिए कुछ किया हो। सेक्टर-12 वासी इनरव्हील की निवर्तमान प्रधान डा. हेमा रमन भी सेक्टर-25 स्थित झुग्गी बस्ती के 25 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सहित कई क्षेत्रों में समाजसेवा कर रही हैं।
डा. हेमा रमन ने बताया कि वर्ष 2012 में एक लड़की उनके पास नौकरी मांगने आई। क्लीनिक में स्टाफ की जरूरत नहीं होने के बावजूद उसे रख लिया। इतना ही नहीं, स्नातक तक की पढ़ाई में उसकी आर्थिक मदद भी की। अब तक करीब छह-सात महिलाओं को काम दिला चुकी हैं। 2014 में बिझौल गांव में चिकित्सा शिविर लगाया। वहां एक महिला ने पति के लिए रोजगार मांगा। उसके पति को माली की नौकरी पर रखा और पति डा. राज रमन के साथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी। अब तक करीब 10 हजार पौधे रोप चुके हैं। अब उन्हें ग्रीन कपल के नाम से पहचाना जाता है।
गांव बबैल स्थित राजकीय स्कूल में 15 सीलिग पंखे दान किए। रेलवे स्टेशन की दीवार पर बनवाए ट्रेन का चित्र स्वच्छ भारत मिशन और एकता का संदेश देता है।
इनरव्हील क्लब पानीपत की प्रधान रहते हुए गांव निबरी में स्कूल को गोद लिया। सिलाई सेंटर खुलवाया, सरकार की मदद से सोलर पैनल लगवाए। सेक्टर-25 सहित दूसरे स्थानों पर चिकित्सा कैंप, सेनेटरी पैड वितरण कार्य चलता रहता है। बेटियों की शादियों में मदद :
डा. हेमा ने बताया कि जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में भी मदद करते हैं। गांव बिझौल में 26 अक्टूबर को एक शादी है्, उसमें घर-गृहस्थी का जरूरी सामान पहुंचाने का मन बना लिया है। महिला को बुटीक खुलवाई
लाकडाउन के दौरान पिता की नौकरी चली जाने के कारण माडल टाउन एरिया वासी लड़की नौकरी के लिए आई। उसे पहले सिलाई का प्रशिक्षण दिलाया। उसके बाद बुटीक खोलने के लिए जरूरत का सभी सामान दिया। आज वह परिवार को आर्थिक मदद दे रही है। मिला सम्मान
शहरवासी डाक्टर दंपती को ग्रीन कपल कहते हैं। इनके कर्यकाल में इनरव्हील क्लब पानीपत को बेस्ट क्लब का अवार्ड मिला था। एक संस्था ने उन्हें ग्रीन लेडी-2020 का सम्मान दिया। आइएमए दिल्ली और पानीपत भी इन्हें सम्मानित कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।