Panipat News: DNA से खुलेगा दुष्कर्मी का पता, मृत बच्चे का लिया सैंपल; 16 साल की नाबालिग ने दिया था बेटे को जन्म
पानीपत के समालखा में एक नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए नमूने ले लिए हैं जिन्हें करनाल की मधुबन प्रयोगशाला भेजा जाएगा। नाबालिग की मां की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये है मामला
सोमवार को नाबालिग की अस्पताल से छुट्टी होने की उम्मीद है। उसी दिन उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया जाएगा। विसरा भी मधुबन लैब में भेजा जाएगा। घटना में शामिल आरोपितों का पता लगाया जाएगा। शुक्रवार को भी नाबालिग कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी।
- जांच अधिकारी, एसआई सरिता रानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।